Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...

शिव सेना vs रिपब्लिक भारत

 Written by-Mady Wadkar  

         जब से अर्नब गोस्वामी ने पालघर के साधूओं के हत्या का मुद्दा और सुशांत कि मौत का मुद्दा उठाया है तब से शिव सेना और उनकी गठबंधन कि सरकार पुरी तरह से तिलमिला उठी है.  इसी तिलमिलाहट मे  वो बहोत सारे गलत कदम उठा रही है जिससे महाराष्ट्र के  लोगों का भरोसा शिव सेना पर से पुरी तरह से  कम होता दिखाई दे रहा है.

     रिपब्लिक भारत और अर्नब गोस्वामी जी ने पालघर और सुशांत केस के मुद्दे को बिलकुल सही तरिके से उठाते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर कही सारे सवाल उठाये. अर्नब गोस्वामी जी के इन सारे सावलों को देश ने भी सही माना और पुरे देश मे ये सारे सवाल उठने लगे.  इसी के चलते महाराष्ट्र सरकार कि तरफ से रिपब्लिक भारत चैनल को रोखने के  कही सारे कदम उठाये गये. 


      अर्नब गोस्वामी जी के सवालों से परेशान महाराष्ट्र सरकार कि तरफ से महाराष्ट्र के सारे केबल ऑपरेटर्स को चिठी लिखकर रिपब्लिक भारत चैनल का प्रसारण रोखने कि कोशिश कि गयी. रिपब्लिक भारत चैनल के कोर्ट जाने के बाद कोर्ट ने सरकार के इस कदम को गलत करार दे दिया.  TRP घोटाले के चलते मुंबई पुलिस कि और से फिर से एक बार रिपब्लिक भारत चैनल को बदनाम करने कि कोशिश कि गयी. TRP घोटाले कि FIR मे आज तक का  सहयोगी चैनल इंडिया टुडे का नाम 5 बार होते हुए भी मुंबई पुलिस कमिशनर  ने प्रेस कॉन्फरन्स करके रिपब्लिक भारत चैनल का नाम ले लिया. बाद मे सच सामने आने के बाद सारे देश मे सवाल उठने शुरु हो गये.  


        उसके बाद मानवाधिकार उल्लंघन का ब्योरा देते हुए रिपब्लिक भारत चैनल का मुद्दा सरकार ने महाराष्ट्र कि विधानसभा मे उठा लिया.  इस मुद्दे पर भी रिपब्लिकभारत के कोर्ट जाने के बाद अभी ये मुद्दा कोर्ट मे है.... और ये मुद्दा कोर्ट मे होने के बावजुद 16 अक्तुबर को अर्नब गोस्वामी जी को दोपहर 2 बजकर 50  मिनटं पे सरकार कि और से कहा गया के 3 बजे उन्हे  स्पीकर के सामने पैश होना है. हलाकी कोर्ट ने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार से 30 सप्टेंबर को और 12 अक्तूबर को ऐसे 2 बार जवाब मांगा था पर फिर भी महाराष्ट्र सरकार कि और से कोई जवाब नहीं दिया गया और अर्नब गोस्वामी जी को सरकार कि और से  10 मिनटं मे पेश  होने को कहना..... अब इस बात का  मतलब पुरा देश  ठीक से समझ रहा है.

      ये सारी चीजे ये सरकार क्यो कर रही है ये पुरा देश समझ रहा है..आज पुरा देश ये सवाल पूछ रहा है कि ये सरकार  अर्नब गोस्वामी के सवलों से इतना क्यो घबरा  रही है,  ये सरकार रिपब्लिक भारत चैनल को बंद करने के लिए इतनी  उत्सुक क्यो है,  ये सारी चीजे करके आखिर ये सरकार  किसे बचाना चाहती है.....इन सारे सावलों से अब ये महाराष्ट्र सरकार और खास तौर पे शिव सेना बुरी तरह से घिर चुकी है. 

    पुरे भारत देश मे अर्नब गोस्वामी जी को और रिपब्लिक भारत को जिस तरह का समर्थन और प्यार मिल रहा है उससे एक बात तो साबित हो जाती है के   शिव सेना vs रिपब्लिक भारत कि  इस जंग मे निश्चित तौर पे रिपब्लिक ही जितेंगा..... यानी कि सत्य और जनता कि जीत होगी. 

 Please visit blog link- 

http://moviespoliticsreview.blogspot.com


English Translation

Ever since Arnab Goswami has raised the issue of the killing of the Sadhus of Palghar and the death of Sushant, the Shiv Sena and his coalition government have been completely stunned.  In this blur, she is taking all the wrong steps, due to which the trust of the people of Maharashtra is completely reduced from the Shiv Sena.

 Republic India and Arnab Goswami raised all the questions on the Mumbai Police and Maharashtra Government, raising the issue of Palghar and Sushant case in a very correct manner.  The country also considered all these questions of Arnab Goswami ji and all these questions started to arise in the whole country.  Due to this, all steps were taken by the Maharashtra government to stop the Republic India Channel.

 Troubled by Arnab Goswami's questions, the Maharashtra government tried to stop broadcasting the Republic India channel by writing a letter to all the cable operators in Maharashtra.  After going to the Republic India Channel court, the court termed the government's move as wrong.  Due to the TRP scam, the Mumbai Police once again tried to discredit Republic India Channel.  Despite being named 5 times till date in the FIR of the TRP scam, till today the associate channel India Today, Mumbai Police Commissioner took the name of Republic India Channel by press conference.  Later, after coming to the fore, questions started to arise in the whole country.



 After that, the government raised the issue of Republic India Channel in Maharashtra Legislative Assembly giving details of human rights violation.  Even after going to the court of Republic India on this issue, this issue is still in the court…. And despite this issue being in the court, Arnab Goswami ji was asked by the government at 2.50 pm on 16 October, at 3 pm  He has to be paced in front of the speaker in the assembly.  The halakis court did not respond to the Maharashtra government on this issue on 30th of September and on 12 October, even after seeking 2 such replies, no response was given from the Maharashtra government and asked Arnab Goswami to appear before the government in 10 minutes.  .... Now the whole country is understanding the meaning of this matter.

 Why is this government doing all these things, this whole country is understanding ... Today, the whole country is asking this question, why is this government getting so much afraid of Arnab Goswami's questions, this government is so much to close the Republic India channel  Curious why, after doing all these things, who does this government want to save… Now all these questions have badly surrounded the Maharashtra government and especially the Shiv Sena.

 The kind of support and love that Arnab Goswami ji and Republic India are getting in the whole of India, one thing proves that in this battle of Shiv Sena vs Republic India, only the Republic will definitely win….  That is, truth and public will win.


Please visit blog link- 

http://moviespoliticsreview.blogspot.com

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any problem please let me know

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATHAN - Film Review

Rishabh Pant - Life Story