संदेश

Bollywood लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...

Sushant Singh Rajput - Biography

चित्र
  Written by - Mady Wadkar                       हमारे बॉलीवूड मे बहोत कम ऐसे लोग है जिन्होने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवूड मे अपना खास मुकाम बनाया है. इन नामों मे सुशांत सिंग राजपूत का नाम सबसे उपर आयेगा. आज सुशांत सिंग राजपूत हमारे बीच जिंदा नहीं है. पर उनकी जिंदगी के बारे मे जानना सभी के लिए जरुरी है. आज हम इस ब्लॉग मे सुशांत सिंग राजपूत के सफल और अधुरे जिंदगी के बारे मे बात करेंगे.         सुशांत का जन्म 21जनवरी 1986 को बिहार के पटना मे राजपूत घराणे मे हुआ था. सुशांत के पिताजी का नाम के के सिंग है. सुशांत घर मे सबसे छोटे थे और उनकी 4 बडी बहने है. इस वजह से सुशांत घर मे सबके लाडले थे. सुशांत की एक बहन रितू सिंग एक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेटर रह चुकी है. सुशांत पढाई मे अव्वल थे और वो पटना के सेंट करंस हायस्कुल मे पढते थे. स्कुल खतम होने से पहले ही साल 2002 मे उनकी माँ का निधन हो गया, जिसका उनके दिल और दिमाग पर गहरा असर भी पडा था. टेलिव्हिजन के कही शोज के दौरान वो अपनी माँ को याद करते और याद मे आंस...

JESSIE - Horror Movie Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                        दोस्तो, भूत प्रेत और आत्मा को लेकर फिल्मे बनाना ये हमारे फिल्म जगत की पुरानी पहचान है. इस तरह की फिल्मे  बनाने की लिस्ट मे डायरेक्टर विक्रम भट्ट और राम गोपाल वर्मा सबसे आगे रहते है.          पर इनकी फिल्म देखते हुए डर कम और हँसी जादा आती है. एक घिसी पिटी कहानी होती है जिसमे एक डरावना घर दिखाया जाता है और एक आत्मा. दोस्तो कुछ ऐसी ही कहानीया देखकर तंग हो गये है तो एक अलग कहानी देखने के लिए तैय्यार हो जाईये, जिसमे डर और सस्पेन्स का सही तडका लगा दिया गया है. जिसका नाम है 'जेस्सी'.          अपनी दमदार कहानीयों की वजह से बॉलीवूड को पीछे छोड देने वाली साऊथ इंडस्ट्री एक और दमदार हॉरर फिल्म लेकर आयी है. जिसका नाम है 'जेस्सी'. हालाकी ये फिल्म तेलगू मे रिलीज है पर हम जैसे लोगों को फिल्म समझने के लिए इंग्लिश सबटायटल दिए गये है.              ...

RAM SETU - Film Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                          एक के बाद एक लगातार सुपर हिट फिल्मे देने वाले बॉलीवूड सुपर स्टार अक्षय कुमार 'राम सेतू' नामक एक और फिल्म लेकर आ रहे है. अक्षय कुमार ने अपने नए फिल्म राम सेतू की घोषणा करते हुए अपने फैन्स को दीवाली का तोहफा दे दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का फर्स्ट लुक बहोत ही कमाल का है जो दर्शको को आकर्षित करने मे पुरी तरह से सफल है. फिल्म का टायटल ही हमारे देश मे सब लोगों से परिचित है. फिल्म का  टैगलाइन है 'सच या कल्पना?' राम सेतू को लेकर हमारे देश मे कही सारे बुद्धीजिवीं द्वारा बहोत सारे सवाल खडे होते रहे है. ऐसे मे अक्षय कुमार की इस फिल्म का टॅग लाईन बिलकुल सही रखा गया है और इस फिल्म के माध्यम से अक्षय कुमार राम सेतू की हकीकत लोगों के सामने लाने का काम करते दिखाई देंगे.                         फिल्म के कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी उन पथरों पर आधारित है जिन पर श्री राम लिखा गया है और आज भी ये पत्थर समुंदर मे ...

ADIPURUSH - Prabhas Upcoming Movie Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर  फिल्म देने के बाद इंटरनॅशनल सुपर स्टार बन चुके प्रभास पुरे देश को प्रभावित करने वाली कहानी के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है आदिपुरुष .         दोस्तो जब बाहुबली का दुसरा पार्ट रिलीज होने को था तो हमारे पुरे देश मे एक ही सवाल पूछा जा रहा था जो है कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा. ठीक ऐसे ही आज लोग एक दुसरे से सवाल करते रहते है की प्रभास की अगली फिल्म कौन सी है और कब आ रही है. ऐसे मे प्रभास ने और फिल्म को निर्देशित करनेवाले डायरेक्टर ओम राऊत ने मिलकर  आदिपुरुष  फिल्म के बारे मे लोगों को सूचित कर दिया है.                              प्रभास की ये फिल्म रामायण पर आधारित होने वाली है जिन्हें हमारा पुरा देश आदर्श मानता है. प्रभास आदिपुरुष फिल्म मे श्री राम जी की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे और अजय देवगण के सा...

Laxmi - Critics Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                               अक्षय कुमार की Most Awaited फिल्म लक्ष्मी रिलीज हो चुकी है. पिछले 10 सालों मे अक्षय कुमार की सारी फिल्मे हिट हो चुकी है. ऐसे मे अक्षय कुमार की इस फिल्म से सारे देश के लोगों को बहोत सारी उम्मीदें थी. पर अक्षय कुमार की ये फिल्म लोगों के दिल मे हर बार की फिल्मो की तरह जगह बनाने मे कामयाब नहीं हो पायी है और जिस तरह के Reviews इस फिल्म को मिल रहे है उससे सारे लोग और अक्षय कुमार के फॅन्स इसे अक्षय कुमार की बहोत बडी बेइज्जती मान रहे है.        ये बात तो सब जानते है की अक्षय कुमार की ये फिल्म साऊथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांचना का रिमेक है. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुवा था तभी Critics की तरफ से इस फिल्म को निगेटिव Review मिलने शुरु हो  गये थे. पर अक्षय कुमार के फॅन्स को फिर भी इस फिल्म से बहोत जादा उम्मीदे थी पर फिल्म रिलीज होने के बाद भी सभी फॅन्स को निराशा हि मिली. हालाकी फिल्म मे अक्षय कुमार के प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की. लेकिन फिल्म की ...

Ludo - Film Review

चित्र
Written by - Mady Wadkar                                    दोस्तो कुछ काम ऐसे होते है जिन्हें बताने से जादा खुद करने मे मजा होता है.  Ludo film भी कुछ ऐसी हि है. जिसके बारे मे बताने और सुनने से जादा इस फिल्म को खुद जाके देखने मे मजा है.           फिल्म के बारे मे बात करे तो फिल्म ऐसी है के फिल्म के बारे मे समझा पाना बहोत हि मुश्किल है,  इसलिये जादा बात ना करते हुए फिल्म के बेहद जरुरी चीजों के बारे मे बात करेंगे.          बचपन मे खेले गये Ludo खेल के अंत को समझ पाना जिस तरह मुश्किल था उसी तरह इस फिल्म को और फिल्म के अंत को समझ पाना मुश्किल है. इसी खेल कि तरह 4 किरदार इस फिल्म मे है. एक किरदार है जो जिंदगी के दस्तुरों को ना समझते हुए प्यार कि नाव पर सवार है और जिसे वो प्यार कर रहा है वो उसे नहीं उसके पैसे को अपनी मोहब्बत बना चुकी है. दुसरा किरदार है जो प्यार कि नाव पर हि नहीं पुरे जहाज पर सवार है जो अपने शादीशुदा प्यार के लिए भी मर मिट...

PATHAN - Film Review

चित्र
Written by - Mady Wadkar                                 बॉलीवूड मे किंग खान और बादशाह जैसे नामों से जाने जानेवाले शाहरुख खान कि पिछली कुछ फिल्मे पुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. खुद को बॉलीवूड का बादशाह बनाये रखने के लिए उनको एक बहोत बडे हिट कि जरुरत है. आज कल लोग कन्टेन्ट वाली फिल्मे देखना पसंद करते है. ऐसे मे शाहरुख भी घिसी पिटी कहानियों से बाहर निकलते हुए एक दमदार फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है पठाण.         फिल्म रिलीज होने से पहले हि फिल्म को दमदार इसलिये कह रहे है क्यों कि फिल्म मे सिर्फ शाहरुख खान हि नहीं है, बल्की बॉलीवूड के हँडसम हंक यानी के जॉन अब्राहम भी है, जिन्होने वक्त के साथ खुद के टॅलेंट को हर बार साबित कर दिया है. साथ हि शाहरुख के साथ बॉलीवूड मे डेब्यू करने वाली और शाहरुख के साथ कि गयी सारी फिल्मे हिट देने वाली दीपिका पदुकोण भी दिखाई देगी. इन सब के बावजुद फिल्म कि सबसे बडी बात ये है कि फिल्म को डायरेकट सिद्धार्थ आनंद कर रहे है, जिन्होने अभी रिथिक रोशन और टायगर श्रॉफ को ए...

Akshay Kumar - Bio

चित्र
Written by-Mady Wadkar                   बॉलीवूड मे बहोत कम ऐसे स्टार होते है जो बाहर से आकर बॉलीवूड मे सुपर स्टार का 'किताब पा लेऱे है. क्योंकी जादा तर बडे स्टार्स और बडे निर्माता ओंके नजदिक के लोगों को ही बडी फिल्मे और बडे मौके मिलते रहते है. पर ऐसे मे भी एक नाम ऐसा है जिसने खुद के टॅलेंट के दम पे और बडा संघर्ष करके बॉलीवूड सुपर स्टार का 'किताब हासिल कर लिया है. जो नाम है बॉलीवूड के खिलाडी कुमार यानी के अक्षय कुमार का. आज हम इस ब्लॉग मे उन्ही कि सफल जिंदगी कि बात करेंगे.           अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. उनका जन्म 9 सितंबर 1968 को अमृतसर मे हुआ था. पर उनकी परवरीश पुरानी दिल्ली मे हुई. उनके पिता का नाम हरी ओम भाटिया और  मां का नाम अरुणा भाटिया है. पिता एक मिलिटरी अफसर थे. अक्षय कुमार कि एक बहन भी है,  जिसका नाम अलका भाटिया है. अक्षय कुमार दिल्ली कि चांदणी चौक से निकलकर मुंबई आ गये. जहाँ वो कोलीवाडा  मे रहते थे. मुंबई के डॉन बॉस्को स्कुल मे उनकी पढाई हुई और  मुंबई मे के ही गुर...

Bollywood - depends on Tollywood

चित्र
  Written by-Mady Wadkar बॉलीवूड अब Tollywood के सहारे.....            दोस्तो मेरी इस बात को आप भी मानेंगे.  आज कल बॉलीवूड बेस्ट कन्टेन्ट वाली फिल्मे बनाना पुरी तरह से भूल गया है ऐसा अब सभी को लगने लगा है और शायद इसीलिये अब बॉलीवूड मे जादा तर साऊथ कि फिल्मो को रिमेक किया जाता है. ऐसा नहीं है के बॉलीवूड मे कन्टेन्ट वाली फिल्मे बनती ही नहीं है. राजकुमार हिरानी,  अनुराग बासू जैसे कुछ डायरेक्टर्स है जो बढिया फिल्मे बनाते है. पर ये भी सच है कि बॉलीवूड के बडे सुपर स्टार्स और बडे निर्माता अब साऊथ के फिल्मो पर पुरी तरह से निर्भर दिखाई दे रहे है.             अगर किसी निर्माता को पैसे कमाने हो या फिर किसी बडे सुपर स्टार को अपना डुबता करियर बचाके अपने करियर कि नाव को किनारे तक पहुंचाना हो तो सारे ही अब साऊथ कि फिल्मो को रिमेक करना पसंद कर रहे है. साऊथ कि फिल्मो का रिमेक ये अब बॉलीवूड मे फिल्मो को ब्लॉकबस्टर कराने का एक बहोत बडा ट्रेंड बन चुका है.           सलमान खान को आज कौन नहीं जान...

महाभारत - Mukesh Khanna vs Gajendra Chauhan

चित्र
  Written by-Mady Wadkar                 1990 साल मे सबसे जादा चलने वाली और घर घर मे देखे जाने वाली कोई टेलिव्हिजन सिरीयल का नाम पूछा जाये तो सबके मुह मे एक ही नाम आयेगा और वो है रवि चोपडा कि बहुचर्चित महाभारत.       इस महाभारत मे मुकेश खन्ना जी और गजेंद्र चौहान जी ने दो अहम किरदार निभायें थे. मुकेश जी ने पितामह भीष्म का किरदार निभाया था तो गजेंद्र जी ने धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाया था. महाभारत मे धर्म ज्ञाता के नाम से जाने जानेवाले इन दो किरदारों के  बीच आज कलयुग मे महाभारत छिड गयी है.           दरअसल,  कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो मे 1990 के दशक के महाभारत के कास्ट को बुलाया गया.  पर इस शो मे मुकेश खन्ना जी दिखाई नहीं दिए. हालाकी इस शो मे मुकेश जी को न्योता दिया ही नहीं गया. इस बात पे तरह तरह कि बाते होने लगी.  उसी के चलते मुकेश जी ने इसके पीछे कि वजह बताते हुए कहा कि कपिल शर्मा कि तरफ से इस शो का न्योता आने से पहले इसी महाभारत टीम के एक कलाकार ने मुकेश जी को इस शो मे...

LUDO - Trailer Review

चित्र
  Written by-Mady Wadkar                इस दिवाली के सिझन मे अक्षय कुमार के लक्ष्मी बॉम्ब के साथ एक और धमाकेदार बॉम्ब फुटने वाला है,  क्यों कि अनुराग बासू कि ल्यूडो फिल्म का ट्रेलर लाँच हो चुका है और  इस 12 नवंबर को ल्यूडो फिल्म रिलीज हो रही है.      फिल्म कि लीड रोल मे अभिषेक बच्चन, राज कुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार कलाकार नजर आयेंगे,  साथ ही फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा कि दंगल फेम जोडी भी नजर आयेगी.      हम सबने बचपन मे ल्यूडो का खेल तो खेला ही होगा.  उस खेल मे जिस तरह से 4 किरदार होते है जो आपस मे टकराते रहते है,  ठीक उसी प्रकार इस फिल्म मे भी 4 मुख्य किरदार आपस मे उलझंते नजर आं रहे है और जिस तरह ल्यूडो के खेल मे आखिर कौन बाजी मारेगा ये बताना मुश्किल होता है,  उसी तरह इस फिल्म के ट्रेलर को देखके फिल्म मे क्या होने वाला है ये बताना भी नामूमकिन है.         फिल्म का ट्रेलर बहोत ही धमाकेदार है और ये फिल्म अगर थिएटर मे रिलीज होती ...

कंगना राणावत - Self Made Actress

चित्र
  Written by-Mady Wadkar               कंगना राणावत..... बॉलीवूड का एक ऐसा नाम जिसने खुद के दम पर बॉलीवूड मे सुपर स्टार का 'किताब हासिल कर लिया... एक ऐसा नाम जिसने अपने टॅलेंट के दम पर  3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार  और 4 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड  जिता.... एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवूड मे रहकर बॉलीवूड के अंदर चलने वाली नेपोटीजम  के खिलाफ आवाज उठायी...      कंगना राणावत अपने टॅलेंट कि वजह से जितनी जानीं जाती है,  उतनी ही वो अपने बिनधास्त बात रखने के लिये भी जानी जाती है.  शायद इसीलिये आज बॉलीवूड के कही बडे बडे नाम कंगना के खिलाफ बात रखने के लिये डरते है. 16 कि उमर मे घर छोडकर अपने सपने पुरे करने के लिये मुंबई आनेवाली लडकी आज बॉलीवूड कि सबसे टॅलेंटेड और सुपर स्टार हिरोईन बन जायेगी ये किसी ने नहीं सोचा था.       आज देश विदेश के बहोत सारे लोग कंगना राणावत को अपना रोल मॉडेल मानते है.. और मानना भी चाहिये क्यों कि जिस शखसीयत से  जिंदगी मे प्रेरणा मिलती हो वोही असल मे रोल मॉडेल होते है.......