RAM SETU - Film Review
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written By - Mady Wadkar
एक के बाद एक लगातार सुपर हिट फिल्मे देने वाले बॉलीवूड सुपर स्टार अक्षय कुमार 'राम सेतू' नामक एक और फिल्म लेकर आ रहे है. अक्षय कुमार ने अपने नए फिल्म राम सेतू की घोषणा करते हुए अपने फैन्स को दीवाली का तोहफा दे दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का फर्स्ट लुक बहोत ही कमाल का है जो दर्शको को आकर्षित करने मे पुरी तरह से सफल है. फिल्म का टायटल ही हमारे देश मे सब लोगों से परिचित है. फिल्म का टैगलाइन है 'सच या कल्पना?' राम सेतू को लेकर हमारे देश मे कही सारे बुद्धीजिवीं द्वारा बहोत सारे सवाल खडे होते रहे है. ऐसे मे अक्षय कुमार की इस फिल्म का टॅग लाईन बिलकुल सही रखा गया है और इस फिल्म के माध्यम से अक्षय कुमार राम सेतू की हकीकत लोगों के सामने लाने का काम करते दिखाई देंगे.
फिल्म के कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी उन पथरों पर आधारित है जिन पर श्री राम लिखा गया है और आज भी ये पत्थर समुंदर मे तहरते नजर आते है. इस राम सेतू के हकीकत को लेकर हमारे देश मे हमेशा ही सवाल खडे होते रहे है. अक्षय कुमार की ये राम सेतू फिल्म इन्ही सवालों का जवाब देने का काम करेगी.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'राम सेतू' फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अपने पोस्ट मे लिखा के "इस दीपावली मे हम सभी भारतीयों की चेतना में एक सेतु का निर्माण करके भगवान श्री राम के आदर्शों को जीवित रखने का प्रयास करेंगे, जो हमारे आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने मे मदद करेगा. यही हमारा विनम्र प्रयास है. राम सेतू की ओर से आपको और आपके परिवार को दिपावली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
राम सेतू के पोस्टर मे अक्षय कुमार ग्रे टी-शर्ट, एक नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही गले मे एक भगवे रंग का मफलर भी दिखाई दे रहा है. अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का एक और पोस्टर भी साझा किया है. पोस्टर के बैकग्राउंड में भगवान श्री राम जी की फोटो भी दिखाई देती है. राम सेतु फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे. जिन्होंने इसके पहले मिशन मंगल जैसी Blockbuster फिल्म का निर्देशन किया था. डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी राम सेतु के निर्माता हैं.
पिछले कही सालो से अलग फिल्मे बनाने की इमेज बना चुके अक्षय कुमार की ये राम सेतू फिल्म 2022 मे लोगों को देखने मिलने वाली है. दोस्तो आप अक्षय कुमार की इस 'राम सेतू' फिल्म के बारे मे क्या सोचते है ये आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद.... जय भारत....
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know