Rishabh Pant - Life Story
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टिम का प्रदर्शन लगातार बढिया होता दिख रहा है. इसके पीछे की सबसे बडी वजह है आयपीएल (Indian Premier League). आयपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेट टिम के लिए एक से बढकर एक खिलाडी मिले है. जिन्होने अपने बढिया प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टिम मे अपनी खास जगह बना ली है और इन खास खिलाडीओं के लिस्ट मे आज रिषभ पंत सबसे उपर आते है.
इस खास खिलाडी का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को हुआ. पिता का नाम राजेश पंत और मां का नाम सरोज पंत है. बडी बहन का नाम साक्षी पंत है. रिषभ पंत ने अपनी शुरुवाती पढाई द इंडियन पब्लिक स्कुल, देहरादून से की. रिषभ पंत का मन पढाई मे क्म और क्रिकेट मे जादा था. जिस वजह से उन्हे अक्सर पिता से मार भी पडती थी. अपने परिवार की तरफ से उनके क्रिकेट खेलने की रुची को समर्थन ना होते हुए भी रिषभ पंत का क्रिकेट के प्रति प्रेम क्म नहीं हुआ. बाद मे उनकी इस क्रिकेट के प्रति रुची को समझते हुए परिवार ने भी उनका साथ देना शुरु किया.
रिषभ पंत जब 10 साल के थे तब दिल्ली मे एक टॅलेंट हब का शो हो रहा था जिसमे क्लब के लिए नये क्रिकेटर्स का चयन किया जा रहा था. दिल्ली मे रहने वाली रिषभ पंत की बडी बहन साक्षी पंत ने रिषभ को उस शो मे जाने की सलाह दि. रिषभ पंत ने अपने बडी बहन द्वारा दिए गये इस सुझाव को मानते हुए इस शो का हिस्सा बने और अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चुने भी गये. यही से उनके क्रिकेट जीवन की यात्रा सही मायने मे शुरु हो गयी. रिषभ पंत अपने कोचं के कहने पर राजस्थान चले गये और वहा से वो राजस्थान के लिए अंडर 14 और 16 टिम के लिए खेलने लगे. पर यहा भी उनका सफर आसान नहो रहा, क्योंकी रिषभ पंत राजस्थान के लिए खेलने वाले एकमात्र ऐसे खिलाडी थे जो राजस्थान के नहीं थे. इस वजह से उन्हे कही बार भेदभाव का सामना करना पडता था. इसी के चलते रिषभ पंत ने दिल्ली जाने का फैसला कर लिया. दिल्ली आने के बाद उनके बढिया विकेट किपींग और बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हे साल 2015 मे दिल्ली के लिए रणजी खेलने का मौका मिला. उसके बाद अंडर 19 विश्व कप मे भारत के लिए खेलने का भी उन्हे मौका मिला.
इन सब के बाद वो पल आ गया जिसने रिषभ पंत को पुरे देश मे पहचान दिला दि. साल 2016 मे दिल्ली ने रिशभ पंत को आयपीएल के लिए 1.9 cr रुपये मे खरीद लिया. जब की रिषभ पंत की बेसिक किंमत केवल 10 लाख थी. आयपीएल के उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते साल 2017 मे रिषभ पंत को इंग्लंड के खिलाफ होने वाले टी ट्वेंटी सिरीज के लिए भारतीय टिम मे शामिल कर लिया गया. पर इस सिरीज मे उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा. जिस वजह से उन्हे फिर से टिम से निकाला गया. लेकिन अगले ही साल आयपीएल मे अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से रिषभ पंत ने सबका दिल जीत लिया और फिर एक बार भारतीय टिम मे अपनी जगह बनाने मे कामयाब हुए.
रिषभ पंत आज भारतीय टिम के प्रमुख खिलाडीयों मे से एक है. आम घर का आम लडका आज भारत के लोगों के दिल खास जगह बनाने मे कामयाब है. हारनें वाले कही सारे मैच रिषभ पंत ने भारतीय टिम को जिता दिए है और आज ऐसे ही खिलाडीयों की जरुरत भारतीय टिम को है.
हम रिषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टिम के भविष्य के रूप मे देखते है. आप रिषभ पंत के बारे मे क्या सोचते है ये आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद..... जय भारत...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know