संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Sachin Tendulkar - wikipedia

चित्र
Written By - Mady Wadkar                         "गॉड ऑफ क्रिकेट" यानी के सचिन तेंदुलकरl भारत देश के एक ऐसे क्रिकेटर जो सिर्फ रिकॉर्डस बनाने के लिए जाने जाते हैl आखिर भारत ने अपने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के संन्यास की बधाई दी, जो लगभग 25 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200 वां और अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल चुके हैं।  सचिन तेंदुलकर ने "द लिटिल मास्टर" के असाधारण करियर को सलाम करने के लिए एक महीने पहले अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की।  तेंदुलकर ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी भी क्रिकेटर के लिए तोड पाना नामूमकिन के बराबर है।  उदाहरण के लिए, वह वने डे और टेस्ट क्रिकेट के मिलाकर   100 से अधिक "शतक" बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैंl   सचिन तेंदूलकर ने नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और किसी भी अन्य क्रिकेटर की तुलना में पहले ही मैच मे अधिक सकारात्मक दिखाई दिए। सचिन तेंदुलकर  संसद के ऊपरी सदन के सदस्य भी हैं। 20 क्रिकेट विश्व कप के अवसर पर तेंदुलकर के चित्र को प्रकाशित भी किया गया।            

Amit Shah - Successful Home Minister Of India

चित्र
Written By - Mady Wadkar                             आज पुरे भारत देश मे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के बाद अगर किसी सबसे सफल और कडे फैसले लेने वाले नेता की बात होगी तो जरूर अमित शाह जी की बात होगी. इसके पीछे कई सारे कारण भी है.  आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करेंगे.             सबसे पहले संक्षिप्त मे अमित शाह जी के निजी जीवन के बारे मे बात कर लेते है. अमित शाह जी का जन्म 22 अक्तूबर 1964 को मुंबई मे हुआ था. जन्म के कुछ दिन बाद ही अमित शाह जी का परिवार गुजरात आ गया था. अमित शाह जी का पालन पोषण और बाकी जीवन गुजरात मे ही व्यथित हुआ. अहमदाबाद के सायन्स कॉलेज से उन्होने बायो केमिस्ट्री की पढाई ले ली. राजनीती मे अपने रुची के चलते अमित शाह जी ने कॉलेज के दिनो मे ही RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक दल) जॉईन कर ली थी. इसी के चलते 1982 मे उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी जी से हुई. उन दिनो नरेंद्र मोदी जी RSS के स्टार प्रचारक की तौर पर काम किया करते थे. फिर उन्होने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीती शुरु कर दि और 1987 मे उन्होने भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉईन कर ली थी. बहोत ही कम लोग ये बात जानते

FAU-G Game - Launch Date, Features

चित्र
Written By - Mady Wadkar                           एक्शन सुपर स्तर के साथ खुद को कॉमेडी सुपर स्टार भी साबित करनेवाले अक्षय कुमार आज बॉलिवूड के सबसे बडे सुपर स्टार है. लगातार एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म देकर अक्षय कुमार ने आज अपने फैन्स के दिल मे अपनी खास जगह बना ली है. ऐसे मे अक्षय कुमार ने पब जी को टक्कर देने के लिए फौजी ऍप लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.         पब जी के बैन होने के बाद सभी लोग चाहते थे के पब जी के जैसा कोई एक एक्शन मिशन गेम भारत मे बनना चाहिये. इसी को देखते हुए अक्षय कुमार की ओर से फौजी गेम को लॉन्च करने की घोषणा कर दि गयी है. ये फौजी गेम कब लॉन्च हो रहा है?  क्या ये गेम पब जी को टक्कर दे पायेगा?  और इस गेम मे क्या कुछ होने वाला है?  आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करेंगे.                  फौजी गेम कब आ रहा है?    जब से फौजी गेम के आने की घोषणा हुई है तब से बहोत सारे लोग अक्षय कुमार की इस फौजी गेम का बेसबरी से इंतजार कर रहे है.  पर अब लोगों को थोडा और इंतजार करना होगा क्यों की पहले इस गेम को  24 अक्तूबर को लॉन्च करना था पर अब इस गेम की लॉन्च तारीख आगे बढा दि गयी

Ranjit Singh Disale - Global Teacher of India

चित्र
Written By - Mady Wadkar                      दोस्तो हमारे देश मे सरकारी स्कुलों का स्तर पुरी तरह घटते दिखाई दे रहा है तो वही पे खाजगी स्कुलें तेजी से अपना प्रसार करते दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही शिक्षा के नाम पर शिक्षा का व्यापार भी तेजी से बढता दिखाई दे  रहा है.           अब इसके लिए जिम्मेदार लोगों की और जिम्मेदार संस्था ओकी बात करे तो ये बहोत बडी लिस्ट बन जायेगी. संक्षिप्त मे बात करे तो सरकार मे ही बैठे बहोत सारे लोग ही खुद के नाम से या फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर खाजगी स्कुल खोल लेते है और शिक्षा के नाम पर व्यापार शुरु कर देते है. हर कोई अपनी जेब भरना चाहता है. ऐसे मे गरीब लोगों के भविष्य का क्या? जो लोग खाजगी स्कुलों की फीज भरने मे असक्षम है उन लोगों का क्या? ऐसे गरीब लोगों को शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी उठाने के नाम पर शिक्षा का व्यापार करने वाले अधिकारीयो को और नेता ओंको कौन रोकेगा?  ऐसे कही सारे सवाल आज आम आदमी उठा रहे है और ये सवाल उठना लाजमी बात है.          आज इस तरह की शिक्षा के व्यापार को रोकने के लिए और सरकारी स्कुलों का स्तर बढाने के लिए सरकार को गंभीर होने की आ

Agriculture Reform Bill 2020

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                      दोस्तो आज कल हमारे देश मे किसान कानून को लेकर बहोत ही हंगामा चल रहा है. हर बार की तरह मोदी सरकार के फैसलों का विरोध करते हुए विरोधी पार्टीया आज रस्ते पे उतर चुकी है. विरोधी पार्टीयों की माने तो ये बिल किसान विरोधी है, जिस प्रकार जब CAA( Citizenship Amendment Act ) लाया गया था मोदी सरकार द्वारा तब वो बिल भी मुस्लिम विरोधी था. दोस्तो आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करेंगे की ये कानून किसान विरोधी है या किसान समर्थक है.          इस कानून को हमे कुछ अलग बिंदूओंमे समझने की जरुरत है. जिसमे से पहले बिल की बात करते है जिसका नाम है Bill On Agri Market. इस बिल को सिधी तरह से समझे तो इस बिल का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी फसल की  विक्री की आजादी देना है. इसका मतलब पहले किसानों को APMC Regulated Mandi मे ही अपनी फसल को बेचना होता था. पर अब इस बिल के अंतर्गत इस बाध्यता को खतम कर दिया गया है. अब किसान अपनी फसल जहाँ उसे सही दाम मिले वहा कही भी बेच सकता है. कही भी मतलब दोस्तो किसान अपनी फसल किसी और राज्य मे भी बेच सकता है. ऐसी विक्री

JESSIE - Horror Movie Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                        दोस्तो, भूत प्रेत और आत्मा को लेकर फिल्मे बनाना ये हमारे फिल्म जगत की पुरानी पहचान है. इस तरह की फिल्मे  बनाने की लिस्ट मे डायरेक्टर विक्रम भट्ट और राम गोपाल वर्मा सबसे आगे रहते है.          पर इनकी फिल्म देखते हुए डर कम और हँसी जादा आती है. एक घिसी पिटी कहानी होती है जिसमे एक डरावना घर दिखाया जाता है और एक आत्मा. दोस्तो कुछ ऐसी ही कहानीया देखकर तंग हो गये है तो एक अलग कहानी देखने के लिए तैय्यार हो जाईये, जिसमे डर और सस्पेन्स का सही तडका लगा दिया गया है. जिसका नाम है 'जेस्सी'.          अपनी दमदार कहानीयों की वजह से बॉलीवूड को पीछे छोड देने वाली साऊथ इंडस्ट्री एक और दमदार हॉरर फिल्म लेकर आयी है. जिसका नाम है 'जेस्सी'. हालाकी ये फिल्म तेलगू मे रिलीज है पर हम जैसे लोगों को फिल्म समझने के लिए इंग्लिश सबटायटल दिए गये है.                           फिल्म की कहानी एक घर से शुरु होती है जहाँ पे भूत भगाने वाली टिम पहूंच जाती है. शुरुवात मे सब कुछ ठीक दिखाई देने के बाद अचानक घर के अंदर की असलीयत और फिल्म की कहानी साम

Virat Kohli Needs To Quit Captaincy

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                   दोस्तो सभी को पता है के महेंद्र सिंग धोनी के बाद फिलहाल भारतीय टिम के कप्तान विराट कोहली है. धोनी की तरह विराट कोहली भी भारतीय क्रिकेट टिम के तीनो फॉर्मेट के कप्तान बना दिए गये है. यानी के टेस्ट, वन डे और टी ट्वेन्टी मैच के कप्तान. पर एक ही खिलाडी को तीनो फॉर्मेट का कप्तान बना देना क्या सही है? दोस्तो आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करेंगे.          विराट कोहली भारत के सबसे सफल खिलाडीयों मे से एक खिलाडी है. एक ऐसे बल्लेबाज जो कभी भी अपने खराब प्रदर्शन के चलते टिम से बाहर नहीं रहे. इसी वजह से वो आज भारतीय टिम के कप्तान भी बना दिये गये है. पर भारतीय टिम मे रोहित शर्मा जैसे अनुभवी और बढिया खिलाडी होते हुए भी तीनो फॉर्मेट के कप्तानी जैसी बडी जिम्मेदारी एक ही खिलाडी के कँधे पे डाल देना भी बिलकुल सही नहीं है.                              जब से हमारे देश मे आयपीएल शुरु हुआ है तब से हमारे भारतीय टिम के चयनकर्ता आयपीएल मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर खिलाडीयों का चयन करते हुए दिखाई दे रहे है. एक तरह से ये सही भी है. इस वजह से हमारे

RAM SETU - Film Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                          एक के बाद एक लगातार सुपर हिट फिल्मे देने वाले बॉलीवूड सुपर स्टार अक्षय कुमार 'राम सेतू' नामक एक और फिल्म लेकर आ रहे है. अक्षय कुमार ने अपने नए फिल्म राम सेतू की घोषणा करते हुए अपने फैन्स को दीवाली का तोहफा दे दिया है. अक्षय कुमार की इस फिल्म का फर्स्ट लुक बहोत ही कमाल का है जो दर्शको को आकर्षित करने मे पुरी तरह से सफल है. फिल्म का टायटल ही हमारे देश मे सब लोगों से परिचित है. फिल्म का  टैगलाइन है 'सच या कल्पना?' राम सेतू को लेकर हमारे देश मे कही सारे बुद्धीजिवीं द्वारा बहोत सारे सवाल खडे होते रहे है. ऐसे मे अक्षय कुमार की इस फिल्म का टॅग लाईन बिलकुल सही रखा गया है और इस फिल्म के माध्यम से अक्षय कुमार राम सेतू की हकीकत लोगों के सामने लाने का काम करते दिखाई देंगे.                         फिल्म के कहानी की बात करे तो फिल्म की कहानी उन पथरों पर आधारित है जिन पर श्री राम लिखा गया है और आज भी ये पत्थर समुंदर मे तहरते नजर आते है. इस राम सेतू के हकीकत को लेकर हमारे देश मे हमेशा ही सवाल खडे होते रहे है. अक्षय कुमार की ये राम सेतू

ADIPURUSH - Prabhas Upcoming Movie Review

चित्र
Written By - Mady Wadkar                                बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर  फिल्म देने के बाद इंटरनॅशनल सुपर स्टार बन चुके प्रभास पुरे देश को प्रभावित करने वाली कहानी के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है आदिपुरुष .         दोस्तो जब बाहुबली का दुसरा पार्ट रिलीज होने को था तो हमारे पुरे देश मे एक ही सवाल पूछा जा रहा था जो है कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा. ठीक ऐसे ही आज लोग एक दुसरे से सवाल करते रहते है की प्रभास की अगली फिल्म कौन सी है और कब आ रही है. ऐसे मे प्रभास ने और फिल्म को निर्देशित करनेवाले डायरेक्टर ओम राऊत ने मिलकर  आदिपुरुष  फिल्म के बारे मे लोगों को सूचित कर दिया है.                              प्रभास की ये फिल्म रामायण पर आधारित होने वाली है जिन्हें हमारा पुरा देश आदर्श मानता है. प्रभास आदिपुरुष फिल्म मे श्री राम जी की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे और अजय देवगण के साथ मिलकर तानाजी जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर   फिल्म देने वाले डायरेक्टर ओम राऊत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. साथ ही तानाजी फिल्म मे विलेन का रोल निभाकर फिल्म को चार चांद लगाने वाले सैफ अली खान  आदिप