FAU-G Game - Launch Date, Features
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written By - Mady Wadkar
एक्शन सुपर स्तर के साथ खुद को कॉमेडी सुपर स्टार भी साबित करनेवाले अक्षय कुमार आज बॉलिवूड के सबसे बडे सुपर स्टार है. लगातार एक के बाद एक सुपर हिट फिल्म देकर अक्षय कुमार ने आज अपने फैन्स के दिल मे अपनी खास जगह बना ली है. ऐसे मे अक्षय कुमार ने पब जी को टक्कर देने के लिए फौजी ऍप लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
पब जी के बैन होने के बाद सभी लोग चाहते थे के पब जी के जैसा कोई एक एक्शन मिशन गेम भारत मे बनना चाहिये. इसी को देखते हुए अक्षय कुमार की ओर से फौजी गेम को लॉन्च करने की घोषणा कर दि गयी है. ये फौजी गेम कब लॉन्च हो रहा है? क्या ये गेम पब जी को टक्कर दे पायेगा? और इस गेम मे क्या कुछ होने वाला है? आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करेंगे.
फौजी गेम कब आ रहा है?
- जब से फौजी गेम के आने की घोषणा हुई है तब से बहोत सारे लोग अक्षय कुमार की इस फौजी गेम का बेसबरी से इंतजार कर रहे है. पर अब लोगों को थोडा और इंतजार करना होगा क्यों की पहले इस गेम को 24 अक्तूबर को लॉन्च करना था पर अब इस गेम की लॉन्च तारीख आगे बढा दि गयी है. ये फौजी गेम 2021 के शुरुवाती दिनो मे लॉन्च हो सकती है.
- बढिया बात ये भी है के पहले इस गेम को बनाने के लिए 12 लोगों की टिम काम कर रही थी ओर अब इस गेम को जल्दी से लॉन्च करने के हिसाब से अब इस गेम को बनाने के लिए 30 लोगों की टिम काम कर रही है. इसका मतलब इस गेम को खेलने का मजा लेने का इंतजार जादा लंबा नहीं होने वाला है.
फौजी गेम की साईज
- फौजी गेम के लॉन्च होने के बाद ये गेम लोगों को 600 MB के आसपास खेलने के लिए मिल जायेगा. बाद मे नये अपडेटस के साथ इस गेम की साईज भी बढती हुई दिखाई देगी.
फौजी गेम की खुबीया
- पब जी गेम को टक्कर देने के हिसाब से इस फौजी गेम को पब जी की तरह ही स्पेशल बना दिया गया है. पर शुरुवात मे फौजी गेम मे रॉयल बॅटल मोड को शामिल नहीं कर लिया जायेगा. पर लॉन्च होने के बाद नये अपडेट के जहरीये इस फौजी गेम मे रॉयल बॅटल मोड को भी शामिल कर लिया जायेगा. जिनके मोबाईल का रॅम सिर्फ 1 GB है उनके लिए बढिया बात ये है की वो भी इस गेम को खेल पायेंगे.
- पब जी गेम मे 4 लोग एक साथ खेल पाते थे पर फौजी गेम को बेहतर बनाने के लिए इस गेम को थोडा अपग्रेड बना दिया गया है. फौजी गेम को 5 लोग एक साथ खेल पायेंगे.
अक्षय कुमार की इमेज हमेशा से ही राष्ट्रवादी रही है. ऐसे मे पब जी के बैन होने के बाद अक्षय कुमार की ओर से फौजी गेम को लाने की घोषणा उनके राष्ट्रवादी इमेज को बिलकुल सूट करती है. गेम का टायटल भी राष्ट्रवादी ही रखा गया है. ये गेम पब जी से भी आगे की लेवल का होने वाला है. ये गेम इंडिया के और दुनिया के लोगों को पब जी गेम का दुसरा बेहतर पर्याय तो जरूर देगी पर साथ मे ये गेम इंडिया का गौरव बढाने का काम भी करेगी..
दोस्तो आप इस गेम के बारे मे क्या सोचते है ये आप हमे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद... जय भारत...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know