ADIPURUSH - Prabhas Upcoming Movie Review
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written By - Mady Wadkar
बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद इंटरनॅशनल सुपर स्टार बन चुके प्रभास पुरे देश को प्रभावित करने वाली कहानी के साथ एक और फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है आदिपुरुष.
दोस्तो जब बाहुबली का दुसरा पार्ट रिलीज होने को था तो हमारे पुरे देश मे एक ही सवाल पूछा जा रहा था जो है कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा. ठीक ऐसे ही आज लोग एक दुसरे से सवाल करते रहते है की प्रभास की अगली फिल्म कौन सी है और कब आ रही है. ऐसे मे प्रभास ने और फिल्म को निर्देशित करनेवाले डायरेक्टर ओम राऊत ने मिलकर आदिपुरुष फिल्म के बारे मे लोगों को सूचित कर दिया है.
प्रभास की ये फिल्म रामायण पर आधारित होने वाली है जिन्हें हमारा पुरा देश आदर्श मानता है. प्रभास आदिपुरुष फिल्म मे श्री राम जी की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे और अजय देवगण के साथ मिलकर तानाजी जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर ओम राऊत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. साथ ही तानाजी फिल्म मे विलेन का रोल निभाकर फिल्म को चार चांद लगाने वाले सैफ अली खान आदिपुरुष मे एक बार फिर विलेन का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे. प्रभास राम जी का किरदार निभा रहे है तो आप सभी को पता चल ही गया होगा के सैफ अली खान इस फिल्म मे रावण का रोल निभायेंगे.
ओम राऊत जैसे डायरेक्टर हो तो एक अलग लेवल की फिल्म देखने मिलने वाली है इसमे कोई शक नहीं है. जिस तरह ओम राऊत, अजय देवगन और सैफ अली खान की तिकडि ने कमाल कर दिया था. ठीक उसी तरह आदिपुरुष मे भी ओम राऊत, प्रभास और सैफ अली खान की तिकडि भी डबल कमाल करने वाली है. क्यों की प्रभास की हर फिल्म की तरह इस फिल्म का बजेट भी बहोत जादा होने वाला है. तकरीबन तानाजी के बजेट के दुगने से भी जादा. साथ ही ये फिल्म पुरी तरह से 3D इफेक्ट्स के साथ रिलीज होगी. जिस श्री राम जी के जीवन मार्ग पर चलने की शिक्षा हमे बचपन मे ही दी जाती है ऐसे व्यक्तित्व की जीवन यात्रा बडे स्क्रीन मे देखने का मजा किस प्रकार आने वाला है इसका अंदाजा लगाना नामूमकिन है.
राम और सीता मा ने दुनिया के सामने एक वैवाहिक जीवन की एक सही परिभाषा रखी थी. रामायण मे जितना महत्व श्री राम जी का है उतना ही महत्व सीता मा का भी है. ऐसे मे आदिपुरुष फिल्म मे प्रभास के सामने सीता मा के रोल के लिए किस हिरोईन को कास्ट किया जाता है ये देखना बहोत ही दिलचस्पी वाली बात होगी. साथ ही रामायण मे रावण की लंका को आग लगाकर पुरी श्रद्धा से राम जी की का साथ देने वाले श्री हनुमान का रोल किसे दिया जाता है ये भी देखने वाली बात होगी.
श्री राम जी की जीवन यात्रा प्रभास जैसे सुपर स्टार के रूप मे देखने मिलना ये प्रभास के फॅन्स के लिए बहोत बडी बात है. ये फिल्म हमारे देश के सारे लोगों को एक सही जीवन मार्ग का रास्ता तो दिखयेगी ही पर साथ ही कमाई के सारे रेकॉर्ड भी तोड देगी ये कहंना गलत नहीं होगा.
आदिपुरुष को T series के मालिक यानी के भूषण कुमार प्रोड्युस करेंगे और ये फिल्म 2022 मे लोगों को दर्शन देगी. तो दोस्तो 2022 तक पुरी तरह से तैय्यार हो जाईये. क्यों की प्रभास की ये फिल्म सभी देश वसियों के दिल मे घर बनाने के लिए तैय्यार हो रही है.
दोस्तो प्रभास की इस फिल्म के बारे मे आप क्या सोचते है ये आप हमे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद....जय भारत..
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know