JESSIE - Horror Movie Review
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written By - Mady Wadkar
दोस्तो, भूत प्रेत और आत्मा को लेकर फिल्मे बनाना ये हमारे फिल्म जगत की पुरानी पहचान है. इस तरह की फिल्मे बनाने की लिस्ट मे डायरेक्टर विक्रम भट्ट और राम गोपाल वर्मा सबसे आगे रहते है.
पर इनकी फिल्म देखते हुए डर कम और हँसी जादा आती है. एक घिसी पिटी कहानी होती है जिसमे एक डरावना घर दिखाया जाता है और एक आत्मा. दोस्तो कुछ ऐसी ही कहानीया देखकर तंग हो गये है तो एक अलग कहानी देखने के लिए तैय्यार हो जाईये, जिसमे डर और सस्पेन्स का सही तडका लगा दिया गया है. जिसका नाम है 'जेस्सी'.
अपनी दमदार कहानीयों की वजह से बॉलीवूड को पीछे छोड देने वाली साऊथ इंडस्ट्री एक और दमदार हॉरर फिल्म लेकर आयी है. जिसका नाम है 'जेस्सी'. हालाकी ये फिल्म तेलगू मे रिलीज है पर हम जैसे लोगों को फिल्म समझने के लिए इंग्लिश सबटायटल दिए गये है.
फिल्म की कहानी एक घर से शुरु होती है जहाँ पे भूत भगाने वाली टिम पहूंच जाती है. शुरुवात मे सब कुछ ठीक दिखाई देने के बाद अचानक घर के अंदर की असलीयत और फिल्म की कहानी सामने आनी शुरु हो जाती है. जिसके अंदर दॊ बहने है जिनका नाम है जेस्सी और एमी. बचपन मे इन दॊ बहनो के साथ एक हादसा हुआ है जिसमे दोनो बहने बालबाल बची है. पर इस हादसे से एमी सहम सी गयी है. जो बाकी लोगों से अलग बर्ताव करती है. जैसे के अकेले मे भुतिया फोटो बनाना, उंची आवाज मे बात करना, घर की चिजो को यहा वहा फेंक देना.
ऐसे मे भूत भगाने वाले प्रोफेसर के किरदार की एंट्री होती है जो एमी के अंदर छिपे भूत को भगाने के लिए आ जाते है. इसी कोशिश के दौरान प्रोफेसर एक बहोत ही बडा खुलासा कर देते है जो की सारे दर्शको के होश उडाने का काम जरूर कर देगा. प्रोफेसर बताते है की गडबड एमी के साथ नहीं बल्की जेस्सी के साथ है और जेस्सी एक जिंदा इन्सान नहीं एक आत्मा है. दोस्तो आखिर फिल्म की कहानी का सच क्या है. जो इन्सान सामने जिंदा दिखाई दे रहा हो वही इन्सान एक ही वक्त दुसरे के शरीर मे दिखाई देना ये बहोत ही अलग कॉन्सेप्ट है. जिसके लिए फिल्म रायटर्स की तारीफ होनी ही चाहिए.इस पहेली को जानने के लिए आपको एक बार जरूर जेस्सी देखनी होगी.
दोस्तो हमेशा से ही हमारे देश मे डर के नाम पर कॉमेडी परोसी जाती रही है. अंधेरा, बिखरे आवाज और जंगल दिखाकर हमे डराने की कोशिश की जाती है. पर जेस्सी फिल्म आपको सही मे डर को महसूस कराने मे पुरी तरह से सफल है. डर के साथ बढिया कहानी का मजा भी इस फिल्म मे आने वाला है. थ्रिल और सस्पेन्स के साथ ये फिल्म लोगों के दिमाग से खेलने मे पुरी तरह से सफल है.
मैं इस फिल्म को 5 मे से 4 स्टार दूंगा. 1 स्टार फिल्म की कहानी के लिए और स्मार्ट रायटिंग के लिए, 1 स्टार फिल्म के किरदरो के बढिया प्रदर्शन के लिए, 1 स्टार फिल्म के थ्रिल और सस्पेन्स के लिए और 1 स्टार फिल्म के जहरीये सही मायने मे डर को महसूस कराने के लिए. दोस्तो अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी हो तो तुरंत एक बार जरूर देखे. साथ ही हमे नीचे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें के आपको ये फिल्म कैसी लगी.
जय हिंद.. . जय भारत....
English Translation
Friends, making films with ghosts and spirits is the old identity of our film world. Directors Vikram Bhatt and Ram Gopal Varma are at the forefront of making such films.
But while watching his film, there is less fear and more laughter. There is a clichéd story in which a scary house is shown and a spirit. Friends, if you are tired of seeing similar stories, then get ready to see a different story, in which the right temper of fear and suspense has been added. Whose name is 'Jessie'.
The South industry, which has left Bollywood behind due to its strong stories, has brought another strong horror film. Whose name is 'Jessie'. Although this film is released in Telugu but people like us have been given English subtitles to understand the film.
The story of the film starts with a house where the exorcist Tim reaches. After everything seems fine in the beginning, suddenly the reality inside the house and the story of the film starts coming to the fore. In which there are two sisters whose name is Jessie and Amy. There has been an accident with these two sisters in their childhood, in which both the sisters have survived. But Amy is shocked by this accident. Who behaves differently from the rest. Like making a ghostly photo alone, talking in a loud voice, throwing the things of the house here and there.
In such a situation, there is an entry of the character of the exorcist professor who comes to exorcise the ghost hidden inside Amy. During this effort, the professor makes a very big disclosure, which will definitely do the work of blowing the senses of all the audience. Professor explains that the mess is not with Amy but with Jessie and Jessie is not a living person but a soul. Friends, what is the truth of the story of the film? The person who is seen alive in front of the same person appearing in other's body at the same time is a very different concept. For which the film Reuters should be praised. To know this riddle, you must see Jessie once.
Friends, comedy has always been served in our country in the name of fear. An attempt is made to scare us by showing darkness, scattered voices and forests. But Jessie film is completely successful in making you feel really scared. Along with fear, the fun of a good story is also going to come in this film. With thrill and suspense, this film is completely successful in playing with the minds of the people.
I will give this film 4 out of 5 stars. 1 star for the story and smart writing of the film, 1 star for the best performance of the characters of the film, 1 star for the thrill and suspense of the film and 1 star for making the film feel the venomous real fear. Friends, if you have not seen this movie yet, then definitely watch it once. Also, do tell us in the comment box below, how did you like this film.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know