Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Akshay Kumar - Bio

Written by-Mady Wadkar       

         बॉलीवूड मे बहोत कम ऐसे स्टार होते है जो बाहर से आकर बॉलीवूड मे सुपर स्टार का 'किताब पा लेऱे है. क्योंकी जादा तर बडे स्टार्स और बडे निर्माता ओंके नजदिक के लोगों को ही बडी फिल्मे और बडे मौके मिलते रहते है. पर ऐसे मे भी एक नाम ऐसा है जिसने खुद के टॅलेंट के दम पे और बडा संघर्ष करके बॉलीवूड सुपर स्टार का 'किताब हासिल कर लिया है. जो नाम है बॉलीवूड के खिलाडी कुमार यानी के अक्षय कुमार का. आज हम इस ब्लॉग मे उन्ही कि सफल जिंदगी कि बात करेंगे. 


         अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. उनका जन्म 9 सितंबर 1968 को अमृतसर मे हुआ था. पर उनकी परवरीश पुरानी दिल्ली मे हुई. उनके पिता का नाम हरी ओम भाटिया और  मां का नाम अरुणा भाटिया है. पिता एक मिलिटरी अफसर थे. अक्षय कुमार कि एक बहन भी है,  जिसका नाम अलका भाटिया है. अक्षय कुमार दिल्ली कि चांदणी चौक से निकलकर मुंबई आ गये. जहाँ वो कोलीवाडा  मे रहते थे. मुंबई के डॉन बॉस्को स्कुल मे उनकी पढाई हुई और  मुंबई मे के ही गुरुनानक खालसा कॉलेज से उच्चतम पढाई करने लगे थे. पर  बीच मे ही पढाई छोडकर वो मार्शल आर्टस सिखने के लिए बँकॉक चले गये. जहाँ वो सिखने के साथ शेफ और वेटर का काम किया करते थे. मुंबई लौटकर आने के बाद वो मार्शल आर्टस सिखाने लगे. बाद मे उन्होने हिंदुस्थान मे ही तायक्वांदो मे ब्लॅक बेल्ट हासील कर लिया था. 

        अक्षय कुमार कि इसी मार्शल आर्टस क्लासेस से उनकी जिंदगी ने एक करवट ले ली. जहाँ उनके ही एक स्टुडन्ट ने  जो खुद एक फोटोग्राफर बनना चाहता था उसने उनका नाम एक माडेलिंग असाइनमेन्ट के लिए भेज दिया. इस माडेलिंग के बाद अक्षय कुमार ने सोचा के जो पैसे माडेलिंग करके दॊ दिन मे मैने कमायें है वो मै मार्शल आर्टस क्लासेस से पुरे महिने मे भी नहीं कमा पाता. फिर क्या था, अक्षय कुमार ने मॉडेलिंग का ही रास्ता चुन लिया. 

        बहोत दिनो तक अक्षय कुमार एक बॅकग्राउंड डान्सर कि तौर पर डान्स कर रहे थे. पर कहते है ना कब किसकी जिंदगी कब बदल जाये कोई नहीं बता सकता. अक्षय कुमार के बारे मे भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक दिन अक्षय कुमार एक ऍड कि शुटिंग के लिए बेंगलोर जा रहे थे और उनकी फ्लाईट मिस हो गयी. जिस वजह से वो बहोत दुःखी हुए थे. पर उसी शाम बडे फिल्म निर्माता प्रमोद चक्रवर्थी ने उन्हे अपनी फिल्म दिदार के लिए साइन कर लिया था. हालाकी अक्षय कुमार पहली बार सन 1991 मे फिल्म सौंगंद मे दिखाई दिए थे. जिसमे शांती प्रिया उनके साथ थी. पर उसके पहले वो 1987 मे रिलीज हुई महेश भट्ट कि आज फिल्म मे एक मार्शल आर्टस इंस्ट्रक्टर कि तौर पर दिखाई दिए थे. 

           


       शुरुवाती दिनो मे उनके एक्टिंग को लेकर बहोत सारे लोग सवाल खडे कर रहे थे. उन दिनो अक्षय कुमार इंडस्ट्री मे खुद को टीकाये रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उसी समय उन्हे अब्बास मस्तान कि फिल्म खिलाडी मिली. जो उस वक्त कि सुवर हिट फिल्म रही. इस फिल्म मे अक्षय कुमार के एक्टिंग कि तारीफ भी हुई. साथ ही खिलाडी कुमार कि पहचान भी मिल गयी. क्यों कि उसके बाद उनकी खिलाडी नाम से जुडी और फिल्मे भी रिलीज हुई, जो कामयाब भी रही. जैसे के मै खिलाडी तु अनाडी और खिलाडीयो का खिलाडी. 

        इन फिल्मो के बाद उनकी पहचान एक एक्शन हिरो कि बन चुकी थी. उसके बाद अक्षय कुमार ने ये दिल्लगी जैसी रोमँटिक फिल्म और प्रियदर्शन जी के साथ हेरा फेरी जैसी फिल्मे बनाकर सबको ये दिखा दिया कि वो हर तरह कि फिल्मे करने कि काबिलीयत रखते है. फिल्म हेरा फेरी मे उनके कॉमेडी स्टाईल कि बहोत जादा तारीफ हुई थी और लोग उन्हे बेस्ट कॉमेडी एक्टर भी समझने लगे थे. इसी दौरान उनकी बहोत सारी कॉमेडी फिल्मे आयी, जिसमे से बहोत सारी कामयब भी रही. पर इन सब के बीच अक्षय कुमार कि जिंदगी मे एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी लगातार कही सारी फिल्मे फ्लॉप हो गयी थी और उनका करीयर खतम होने को था. उस वक्त उनकी आयी फिल्म जानवर ने उनके डुबते करीयर को बचा लिया था. 

         अक्षय कुमार कि शादी को लेकरं भी एक मजेदार किस्सा हुआ था. जिसमे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने तय किया था के ट्विंकल खन्ना और आमिर खान कि आयी फिल्म मेला अगर फ्लॉप हुई तो तुरंत शादी कर लेंगे और ऐसा ही हुआ.फिल्म मे आमिर खान होने के बावजुद ये  फिल्म फ्लॉप हो गयी थी और दोनों ने शादी कर ली थी. साथ ही वो राजेश खन्ना और डिम्पल कपाडिया के दामाद बम गये. इस शादी से उन्हे एक बेटा और एक बेटी है. उनकी शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम कही हिरोइन्स के साथ जोडा गया और कही हिरोइन्स के साथ वो रिश्ते मे भी रहे. पर सही वक्त आने पर उन्होने शादी भी कर ली. 

        


       आज अक्षय कुमार बॉलीवूड के सबसे बडे सुपर स्टार्स मे से एक है. पर अक्षय कुमार अलग इसलिये भी है कि वो बिना किसी बडे नाम के और खुद के दम पर सुपर स्टार बने है.सबसे अलग फिल्मे बनाने और देशभक्ती पर आधारित फिल्मे बनाने कि रेस मे आज अक्षय कुमार सबसे आगे है. साथ ही साल मे सबसे जादा फिल्मे बनाकर सारी फिल्मे हिट कराने वाले सुपर स्टार कि इमेज बना चुके है. 

        एक और अनोखी बात अक्षय कुमार मे है जो आज कल के युवा ओंके लिए सराहणीय है. वो ये कि अक्षय कुमार अपनी जिंदगी मे शराब बिलकुल नहीं पिते, साथ ही वो सुबह मे 4 बजे उठते है और कसरत करते है. दोपहर का खाना वो सुबह 11 बजे करते है और रात का खाना वो शाम 5.30 बजे करते है. साथ ही रात मे 9 बजे सो जाते है. अपनी जिंदगी को इस तरह बांध के रखने वाले सुपर स्टार आज कि तारीख मे कोई नहीं है. उसके साथ ही अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार है जो अपना इन्कम टॅक्स इमानदारी से और वक्त पे भर देते है, साथ ही देश मे जहाँ भी सहायता कि जरुरत होती है तब अक्षय कुमार आगे बढकर सबसे पहले मदद करते नजर आते है.

       सही मायने मे सुपर स्टार वो होता है जो सिर्फ फिल्मो से ही नहीं बल्की अपनी निजी जिंदगी से भी लोगों को प्रभावित करे और हम मानते है कि अक्षय कुमार कुछ ऐसे ही सुवर स्टार है. आप क्या सोचते है आप कृपया हमे नीचे कंमेंट बॉक्स ने जरूर बतायें. 


जय हिंद.... जय भारत 


English Translation 

         There are very few such stars in Bollywood who have come from outside to find the book of superstar in Bollywood.  Because more and more big stars and big producer ONK Nazik's people keep getting big films and big opportunities.  But there is a name in such a person who has acquired the book 'Bollywood Super Star' by struggling himself and with great talent.  Which is the name of Akshay Kumar of Bollywood Khiladi Kumar. Today in this blog we will talk about his successful life.


         Akshay Kumar's real name is Rajiv Bhatia.  He was born on 9 September 1968 in Amritsar.  But he grew up in Old Delhi.  His father's name is Hari Om Bhatia and mother's name is Aruna Bhatia.  The father was a military officer.  Akshay Kumar also has a sister, whose name is Alka Bhatia.  Akshay Kumar left from Chandni Chowk in Delhi and came to Mumbai.  Where he used to live in Koliwada.  He was educated at Don Bosco School in Mumbai and started studying at Guru Nanak Khalsa College in Mumbai.  But he left middle school and went to Bangkok to learn martial arts.  Where he used to work as a chef and waiter along with learning.  After returning to Mumbai, he started teaching martial arts.  Later, he got a black belt in Taekwondo in Hindusthan itself.

          His life took a turn from the same martial arts classes of Akshay Kumar.  Where one of his students who wanted to become a photographer himself, sent his name for a modeling assignment.  After this modeling, Akshay Kumar thought that the money I earn in the next day by modeling, I could not earn even in the entire month of martial arts classes.  What was it then, Akshay Kumar chose the mode of modeling.

          


           For many days, Akshay Kumar was dancing as a background dancer.  But it is said that when no one can change whose life, no one can tell.  A similar thing happened about Akshay Kumar.  One day Akshay Kumar was going to Bangalore for shooting an AD and his flight missed.  Due to which he was very sad.  But the same evening, big film producer Pramod Chakravarthy had signed him for his film Didar.  Although Akshay Kumar first appeared in the film Songand in 1991.  In which Shanti Priya was with him.  But before that he was released in 1987, Mahesh Bhatt that today appeared as a martial arts instructor in the film.

           In the initial days, a lot of people were raising questions about his acting.  In those days, Akshay Kumar was struggling to keep himself vacant in the industry and at the same time he got the film of Abbas Mastan.  Which was a successful hit at that time.  Akshay Kumar's acting in this film was also praised.  Along with this, the identity of Khiladi Kumar was also found.  Because after that, his films and films were also released, which was successful.  Like Mai Khiladi Tu Anari and Khiladiyon ka Khiladi. 

          After these films, his identity had become that of an action hero.  After that Akshay Kumar made a romantic film like Ye Dillagi and films like Hera Pheri with Priyadarshan ji showed everyone that he is capable of doing all kinds of films.  His comedy style was highly praised in the film Hera Pheri and people started to consider him as the best comedy actor.  During this time, a lot of comedy films came, out of which a lot of success was also done.  But in the midst of all this, there was a time in Akshay Kumar's life when all his films were constantly flopped and his career was about to end.  At that time, his film Beast had saved his sinking career.

           There was also a funny story about Akshay Kumar's marriage.  In which Akshay Kumar and Twinkle Khanna had decided that if the film fair of Twinkle Khanna and Aamir Khan flopped, then they would get married immediately and this happened. Despite the film being Aamir Khan, the film flopped and the two married  Had done it.  Also, he went to the son-in-law of Rajesh Khanna and Dimple Kapadia.  He has a son and a daughter from this marriage.  Prior to their marriage, Akshay Kumar's name was linked with some heroines and he was also in a relationship with some heroines.  But when the right time came, they also got married.

           Today Akshay Kumar is one of the biggest superstars of Bollywood.  But Akshay Kumar is also different because he has become a superstar without a big name and on his own. Today, Akshay Kumar is in the forefront of making different films and making films based on patriotism.  Also, by making the most films in the year, all the films have been made the image of superstars who hit them.

           Another unique thing is in Akshay Kumar, which is admirable for the youth of tomorrow.  That is that Akshay Kumar does not drink alcohol in his life, along with that he gets up at 4 in the morning and exercises.  They eat lunch at 11 am and they have dinner at 5.30 pm.  Also sleep at 9 in the night.  There is no one in today's date who keeps his life tied like this. Along with that, Akshay Kumar is such a star who fills his income tax honestly and on time, as well as in the country, wherever help is needed, Akshay Kumar is seen to be the first to step forward.

           In fact, a super star is one who affects people not only with films but also with his personal life and we believe that Akshay Kumar is such a beautiful star.  What do you think, please tell us by the comment box below.


 Jai Hind... Jai Bharat 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

आयुष्मान भारत योजना 2020