Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...

LUDO - Trailer Review

 Written by-Mady Wadkar    

          इस दिवाली के सिझन मे अक्षय कुमार के लक्ष्मी बॉम्ब के साथ एक और धमाकेदार बॉम्ब फुटने वाला है,  क्यों कि अनुराग बासू कि ल्यूडो फिल्म का ट्रेलर लाँच हो चुका है और  इस 12 नवंबर को ल्यूडो फिल्म रिलीज हो रही है.

     फिल्म कि लीड रोल मे अभिषेक बच्चन, राज कुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी जैसे दमदार कलाकार नजर आयेंगे,  साथ ही फातिमा सना शेख और सानिया मल्होत्रा कि दंगल फेम जोडी भी नजर आयेगी. 


    हम सबने बचपन मे ल्यूडो का खेल तो खेला ही होगा.  उस खेल मे जिस तरह से 4 किरदार होते है जो आपस मे टकराते रहते है,  ठीक उसी प्रकार इस फिल्म मे भी 4 मुख्य किरदार आपस मे उलझंते नजर आं रहे है और जिस तरह ल्यूडो के खेल मे आखिर कौन बाजी मारेगा ये बताना मुश्किल होता है,  उसी तरह इस फिल्म के ट्रेलर को देखके फिल्म मे क्या होने वाला है ये बताना भी नामूमकिन है. 

       फिल्म का ट्रेलर बहोत ही धमाकेदार है और ये फिल्म अगर थिएटर मे रिलीज होती तो इस फिल्म का  ट्रेलर प्रेक्षको को थिएटर्स तक लेके जाने मे जरूर सफल हो जाती.  इस फिल्म कि सबसे बडी ताकत  फिल्म कि कास्टिंग है. अगर डायरेक्टर अनुराग बासू हो तो बढिया कास्टिंग होनी ही है. पंकज त्रिपाठी एक मजाकीया और खतरनाक किरदार निभाते हुए फिल्म  मे तडका लगाते नजर आं रहे है.  अभिषेक बच्चन जिन्होने हैप्पी न्यू इयर जैसी फिल्म करके अपना और बच्चन फॅमिली का नाम खराब कर लिया था उनके लिये ये फिल्म ऑक्सिजन कि तरह काम कर सकती है. साथ ही ये फिल्म आदित्य रॉय कपूर और राज कुमार राव जैसे टॅलेंटेड कलाकार कि बॉलीवूड मे टिके रहने कि नाव को भी पार लगाने का काम कर सकती है. 


      फिल्म का प्लॉट बहोत ही बढिया है और फिल्म मे सस्पेंस का भी सही तालमेल दिखायी देता है. इस ट्रेलर मे सस्पेन्स के साथ कॉमेडी और इमोशन्स का भी सही समन्वय दिख रहा है.  

     ल्यूडो फिल्म के ट्रेलर को मै 5 मे से 4 स्टार दूंगा.  1 स्टार फिल्म के दमदार कास्टिंग के लिये,  1 स्टार फिल्म के अलग कॉन्सेप्ट के लिये, 1 स्टार फिल्म  के ट्रेलर मे दिखाये गये सस्पेन्स के लिये और 1स्टार ट्रेलर कि बढिया एडिटिंग के लिये जो कि बहोत ही मजेदार है. 

       12 नवंबर को LUDO फिल्म Netfix पे  रिलीज हो रही है. 


English Translation-

          In this Diwali season, Akshay Kumar's Lakshmi Bomb is going to have another bang bomb as well, as the trailer of Anurag Basu's Ludo film has been launched and the Ludo film is releasing on November 12.

           The lead role of the film will feature strong actors like Abhishek Bachchan, Raj Kumar Rao, Aditya Roy Kapur, Pankaj Tripathi, along with Fatima Sana Shaikh and Sania Malhotra's Dangal Fame Jodi.

          We must have played Ludo game in my childhood.  Just like there are 4 characters in that game, who keep getting bumped into each other, in the same way in this film also 4 main characters are seen getting confused between themselves and the way who will win the game in Ludo is difficult to tell.  Likewise, seeing the trailer of this film, it is impossible to tell what is going to happen in the film

          The trailer of the film is very explosive and if the film was released in the theater, the trailer of this film would definitely be successful in taking the audience to theaters.  The biggest strength of this film is the casting of the film.  If director Anurag Basu is there then good casting has to be done.  Pankaj Tripathi is seen applying a tadka in this film.  For Abhishek Bachchan, who spoiled his name and Bachchan's family by doing films like Happy New Year, this film can work like oxygen.  Also, this film can also work to surpass the boat of talented artists like Aditya Roy Kapur and Raj Kumar Rao to stay in Bollywood.

           The plot of the film is very good and in the film the suspense of suspense is also shown.  In this trailer, the perfect coordination of comedy and emotions is also seen with suspense.

           I will give 4 stars out of 5 for the trailer of Ludo movie.  For the strong casting of 1 star film, 1 star for the different concept of the film, 1 star for the dialogues of the film and 1 star for the great editing of the trailer, which is very fun.

 On November 12, LUDO film Netfix is ​​being released.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATHAN - Film Review

Rishabh Pant - Life Story

शिव सेना vs रिपब्लिक भारत