Sushant Singh Rajput - Biography
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by - Mady Wadkar
हमारे बॉलीवूड मे बहोत कम ऐसे लोग है जिन्होने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवूड मे अपना खास मुकाम बनाया है. इन नामों मे सुशांत सिंग राजपूत का नाम सबसे उपर आयेगा. आज सुशांत सिंग राजपूत हमारे बीच जिंदा नहीं है. पर उनकी जिंदगी के बारे मे जानना सभी के लिए जरुरी है. आज हम इस ब्लॉग मे सुशांत सिंग राजपूत के सफल और अधुरे जिंदगी के बारे मे बात करेंगे.
सुशांत का जन्म 21जनवरी 1986 को बिहार के पटना मे राजपूत घराणे मे हुआ था. सुशांत के पिताजी का नाम के के सिंग है. सुशांत घर मे सबसे छोटे थे और उनकी 4 बडी बहने है. इस वजह से सुशांत घर मे सबके लाडले थे. सुशांत की एक बहन रितू सिंग एक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेटर रह चुकी है. सुशांत पढाई मे अव्वल थे और वो पटना के सेंट करंस हायस्कुल मे पढते थे. स्कुल खतम होने से पहले ही साल 2002 मे उनकी माँ का निधन हो गया, जिसका उनके दिल और दिमाग पर गहरा असर भी पडा था. टेलिव्हिजन के कही शोज के दौरान वो अपनी माँ को याद करते और याद मे आंसू बहातें भी दिखाई दिए थे. उसके बाद उनका पुरा परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गया था. सुशांत पढाई मे होशियार थे, इस कारण से उन्होने इंजिनिअरिंग करने का फैसला कर लिया और दिल्ली टेक्नॉलॉजी युनिव्हर्सिटी मे मेकॅनिकल ब्रांच से बी टेक करने के लिए दाखिला ले लिया.
सुशांत को पढाई के अलावा डान्स मे भी रुची थी. इसलिये इंजिनिअरिंग के साथ सुशांत ने डान्स स्कुल मे भी अपना दाखिला करवाया. सुशांत एक बहोत ही बढिया डान्सर थे. इस बात का प्रमाण इस बात से भी मिल जाता है की साल 2006 मे फिल्मफेअर अवॉर्ड्स के लिए उन्हे बतौर बॅकग्राऊंड डान्सर चुन लिया गया. सुशांत जिस डान्स स्कुल मे डान्स सिखने जाते थे उसी डान्स स्कुल के उनके कुछ दोस्तो ने एक्टिंग स्कुल भी जॉईन कर ली थी. ये देख सुशांत ने भी अपने पापा से परमिशन लेकर एक्टिंग स्कुल जॉईन कर ली और यही से सुशांत के सुपर स्टार होने की जिंदगी की शुरुवात हो गयी. इस बात का असर उनकी पढाई मे भी दिखने लगा. आखिर 3 साल की इंजिनिअरिंग खतम करने के बाद सुशांत ने तय कर लिया के उन्हे एक्टिंग मे ही करियर बनाना है. इसके लिए सुशांत दिल्ली से मुंबई आ गये अपने एक्टिंग करियर को बनाने के लिए.
मुंबई आने के बाद सुशांत ने एक एक्टिंग स्कुल जॉईन कर ली और इसी दौरान उन्हे नेस्टले और मंच जैसी कम्पनियो के विज्ञापन करने का मौका मिला. साल 2008 मे 'बालाजी' की कास्टिंग टिम के एक सदस्य ने सुशांत को एक प्ले मे परफॉर्म करते हुए देखा. सुशांत की प्रतिभा से प्रभावित होकर उस व्यक्ती ने सुशांत को अपने टीवी सिरीयल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. उनकी बात को मानकर सुशांत ऑडिशन देने के लिए चले गये और सेलेकट भी हो गये. इसी के साथ उनके एक्टिंग करियर की सही मायने मे शुरुवात हो गयी. सुशांत को जो पहला टीव्ही शो मिला उसका नाम था, 'किस देश मे है मेरा दिल'. इस टीव्ही शो मे उनका रोल जादा बडा नहीं था. पर इस शो मे उनके एक्टिंग की बहोत तारीफ की गयी, साथ ही सुशांत को और सुशांत की वजह से उनके परिवार को खास पहचान मिली. इसी पहचान की वजह से सुशांत को साल 2009 मे वो शो मिला जिस वजह से सुशांत सिंग राजपूत को पुरे भारत मे पहचान मिली. साल 2009 मे सुशांत को 'पवित्र रिश्ता' नामक झी टीव्ही का शो मिला. इस शो को और इस शो के सुशांत के 'मानव' नाम के किरदार को पुरे देश ने पसंद किया. इस किरदार के लिए सुशांत को टेलिव्हिजन अवॉर्ड्स शोज मे कही सारे अवॉर्ड्स भी मिले. इसी शो के दौरान सुशांत ने कही डान्स रिएलिटी शोज मे भी अपने डान्स के हुनर को आजमाया और यहा भी सुशांत को दर्शको का खूब प्यार मिला. 'पवित्र रिश्ता' शो मे सुशांत के साथ लीड रोल मे काम करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ सुशांत का अफेअर भी था, जो तकरीबन 7 साल तक चला. बाद मे फिल्मो मे आने के बाद उनका ब्रेक अप हुआ और उनकी जिंदगी मे कही सारी हिरोइन्स का नाम जुड गया था.
उसके बाद साल 2011 मे फिल्म मेकिंग कोर्स करने के लिए विदेश चले गये. यहा से उन्होने पवित्र रिश्ता का कोई भी एपिसोड नहीं किया. वापस लौटने के बाद सुशांत ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'काय पो छे'के लिए ऑडिशन दिया. इस फिल्म मे तीन मुख्य किरदार थे, जिसमे से एक अहम किरदार के लिए सुशांत को चुन लिया गया. ये फिल्म सुप्रसिद्ध लेखक चेतन भगत की एक पुस्तकं '3 Mistakes of my life' पर आधारित थी. इस फिल्म को सभी फिल्म समीक्षको द्वारा और दर्शको द्वारा पसंद किया गया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस फिल्म मे सुशांत के एक्टिंग की खूब तारीफ की गयी. साथ ही उन्हे आगे फिल्मो के लिए कामं मिलना भी शुरु हो गया. 'यश राज फिल्म्स' ने सुशांत को अपने 3 फिल्मो के लिए साइन कर लिया. उसमे से पहली फिल्म थी 'शुद्ध देशी रोमान्स'. इस फिल्म को भी दर्शको द्वारा पसंद किया गया. इसके बाद उनकी कही सारी फिल्मे आती जाती रही पर उन्हे खास पहचान तब मिली जब उन्हे महेंद्र सिंग धोनी के बायोपिक फिल्म 'एम एस धोनी' के लिए चुना गया. इस फिल्म मे सुशांत ने अपनी एक्टिंग करियर का बेस्ट परफॉर्मन्स देते हुए सभी लोगों का दिल जीत लिया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई. इसके बाद उनकी एक और फिल्म 'चिचोरे' आयी जिस फिल्म मे सुशांत ने फिर एक बार साबित किया के वो बॉलीवूड के बेहतरीन ऍक्टर्स मे से एक है. इस फिल्म मे सुशांत अपने बेटे को आत्महत्या करने से रॉकने के लिए अपने दोस्तो के साथ कॉलेज के दिनो की कहानी अपने बेटे को सुनाते हुए दिखाई देते है. इन दोनो किरदारो को सुशांत ने बडे ही खूबसूरत से निभाया था.
दोस्तो फिर वो दिन आया जिस दिन के खबर ने सारे देशवासियो को दुःखी कर सोच की सागर मे डुबा दिया. 14 जून 2020 को सुशांत सिंग राजपूत ने अपने बांद्रा के फ्लॅट मे आत्महत्या कर ली. इस खबर के बाद पुलिस के बेजबाबदार व्यवहार को देखते हुए सुशांत की आत्महत्या को लेकर कही सारे सवाल उठाये गये और इन्ही सवालों की वजह से इस सुशांत केस को देश की सर्वोच्च इन्वेस्टीगेट एजन्सी CBI के पास सौंपा गया. आज भी इस केस की जांच चल रही है.
उनके अनैसर्गिक मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म को ऑनलाईन रिलीज किया गया. इस फिल्म मे सुशांत कॅन्सर से लढकर अपनी जिंदगी जिते दिखाई दिए थे और फिल्म के आखिर मे उनकी मौत हो जाती है. इस फिल्म के सुशांत के किरदार को देखकर कही लोगों के आँखो से आंसू निकल गये थे. ये फिल्म ऑनलाईन प्लॅटफॉर्म पर सबसे जादा देखे जाने वाली फिल्म बन चुकी है. दोस्तो आज सवाल यही उठ रहा है के अपने फिल्म मे अपने बेटे को आत्महत्या ना करने की सिख देने वाला और खुद के दम पर सुपर स्टार बनने वाला इन्सान आत्महत्या कैसे कर सकता है?
दोस्तो आप सुशांत सिंग राजपूत के बारे मे और उनके निजी जीवन के बारे मे क्या सोचते है ये आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद.... जय भारत....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know