Ludo - Film Review
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by - Mady Wadkar
फिल्म के बारे मे बात करे तो फिल्म ऐसी है के फिल्म के बारे मे समझा पाना बहोत हि मुश्किल है, इसलिये जादा बात ना करते हुए फिल्म के बेहद जरुरी चीजों के बारे मे बात करेंगे.
बचपन मे खेले गये Ludo खेल के अंत को समझ पाना जिस तरह मुश्किल था उसी तरह इस फिल्म को और फिल्म के अंत को समझ पाना मुश्किल है. इसी खेल कि तरह 4 किरदार इस फिल्म मे है. एक किरदार है जो जिंदगी के दस्तुरों को ना समझते हुए प्यार कि नाव पर सवार है और जिसे वो प्यार कर रहा है वो उसे नहीं उसके पैसे को अपनी मोहब्बत बना चुकी है. दुसरा किरदार है जो प्यार कि नाव पर हि नहीं पुरे जहाज पर सवार है जो अपने शादीशुदा प्यार के लिए भी मर मिटने को तैय्यार है. तिसरा किरदार है वो मासूम और गरीब है जो गरिबी और लाचारी का शिकार है. चौथा किरदार है जो जेल कि दुनिया से निकलकर ताजी हवा खा रहे है पर उसी वक्त उसकी जिंदगी मे एक छोटी बच्ची ने एन्ट्री मारी है जिसके किडनॅपींग का इल्जम उसके सर आया हुआ है. फिल्म के रीड कि हड्डी साबित होते है पंकज त्रिपाठी जिन्हें किसी भी रोल मे डालो ये फिट बैठ जाते है.
पर सच तो ये है कि Ludo फिल्म कि असली ताकत और जान इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासू है जिनके दमदार डायरेक्शन ने इस फिल्म के लेवल को कही गुना बढा दिया है. चार अलग किरदारो कि जिंदगी को एक जिंदगी मे घोलने का सही काम अनुराग बासू ने किया है जैसे उन्होने अपनी पिछली फिल्मो मे भी कामयब तरिके से किया है.
दुसरी खास बात इस फिल्म कि कास्टिंग है. इस फिल्म के सारे किरदरो ने अपने अपने रोल को सही Justice किया है. सभी किरदरो ने अपना अब तक का बढिया काम इस फिल्म मे दिया है ये कहना गलत नहीं होगा. इस फिल्म को देखने के बाद आप फिल्म के युनिक कन्टेन्ट के दिवाने तो होंगे हि पर साथ हि फिल्म के सारे किरदरो के दिवाने भी हो जायेंगे.
दोस्तो बहोत दिनो के बाद डायरेक्टर अनुराग बासू कि मेहरबानी से बॉलीवूड मे एक फ्रेश और सुपर युनिक फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसे ना देखने कि भूल करना मतलब अपनी जिंदगी कि सबसे बडी भूल करने के समान है. आपके पैसे और आपका समय दोनो खराब नहीं होंगे इस बात कि गॅरंटी हम दे सकते है
हमारे तरफ से ल्युडो फिल्म को 5 मे से 4 स्टार. एक स्टार अनुराग बासू कि सुपर डायरेक्शन के लिए, दुसरा स्टार फिल्म के सारे किरदारो के सुपर प्रदर्शन के लिए, तिसरा स्टार फिल्म के युनिक कन्टेन्ट के लिए और चौथा स्टार फिल्म के climax के लिए और फिल्म के संगीत के लिए.
जय हिंद जय भारत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know