Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Bollywood - depends on Tollywood

 Written by-Mady Wadkar

बॉलीवूड अब Tollywood के सहारे.....

           दोस्तो मेरी इस बात को आप भी मानेंगे.  आज कल बॉलीवूड बेस्ट कन्टेन्ट वाली फिल्मे बनाना पुरी तरह से भूल गया है ऐसा अब सभी को लगने लगा है और शायद इसीलिये अब बॉलीवूड मे जादा तर साऊथ कि फिल्मो को रिमेक किया जाता है. ऐसा नहीं है के बॉलीवूड मे कन्टेन्ट वाली फिल्मे बनती ही नहीं है. राजकुमार हिरानी,  अनुराग बासू जैसे कुछ डायरेक्टर्स है जो बढिया फिल्मे बनाते है. पर ये भी सच है कि बॉलीवूड के बडे सुपर स्टार्स और बडे निर्माता अब साऊथ के फिल्मो पर पुरी तरह से निर्भर दिखाई दे रहे है.  

          अगर किसी निर्माता को पैसे कमाने हो या फिर किसी बडे सुपर स्टार को अपना डुबता करियर बचाके अपने करियर कि नाव को किनारे तक पहुंचाना हो तो सारे ही अब साऊथ कि फिल्मो को रिमेक करना पसंद कर रहे है. साऊथ कि फिल्मो का रिमेक ये अब बॉलीवूड मे फिल्मो को ब्लॉकबस्टर कराने का एक बहोत बडा ट्रेंड बन चुका है. 

         सलमान खान को आज कौन नहीं जानता.  आज उन्हे बॉलीवूड का सबसे बडा स्टार मना जाता है.  पर इसमे सबसे बडा योगदान साऊथ कि फिल्मो का है. जब उनका फिल्मी करियर खतम होने कि कागार पे था और उन्हे अपने फिल्मी करियर को बचाने के लिए एक बहोत बडे हिट कि जरुरत थी तब उन्हे वॉन्टेड फिल्म मिली जो साऊथ फिल्म पोकिरी  कि रिमेक थी.  जो बहोत बडी हिट साबित हुई. जिसकी वजह से सलमान खान का करियर बच गया. 



         अक्षय कुमार का करियर भी ऐसे ही मोड पे था और जब उनकी लगातार कही सारी फिल्मे फ्लॉप जा रही थी तब उन्हे रावडी राठोड फिल्म मिली जो साऊथ फिल्म कि ही रिमेक थी.  ये फिल्म भी उस वक्त सुपर हिट हुई और अक्षय कुमार का करियर बच गया. उसके बाद उन्होने लगातार कही सारी हिट फिल्मे दि. 

          इसी तरह अजय देवगन कि बात करे तो उनका करीयर भी डुबने के ही कागार पे था. ऐसे मे उन्हे सिंघम फिल्म मिली जो अजय देवगन के तब तक के करीयर कि सबसे बडी हिट फिल्म साबित हुई.  बाद मे उसका सिक्वेल भी बना और साथ ही उनका डुबता करियर भी पटरी पे आं गया. 

         साथ ही शाहिद कपूर कि बात करे तो उनका भी हाल कुछ ऐसा ही था.  नये नये टॅलेन्टस के बीच उनका टॅलेंट भी खतम होने को था के उनको कबीर सिंग मिली जो साऊथ फिल्म अर्जुन रेड्डी कि रिमेक थी और ये फिल्म भी शाहिद कपूर के करीयर कि सबसे बडी हिट साबित हुई. 

        ऐसे ही कही सारे उदाहरण है जिससे ये साबित हो जाता है कि बॉलीवूड अब Tollywood के सहारे है.  इसीलिये अब लोग कह रहे है कि Bollywood depends on Tollywood.....आप क्या सोचते है नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.

जय हिंद...जय भारत 


English Translation -


Bollywood now with the support of Tollywood .....

 Friends, you will also accept my point.  Nowadays, Bollywood has completely forgotten to make films with the best content, now everyone has felt it and that is why now Bollywood films are remade in many ways.  It is not that content films are not made in Bollywood.  There are some directors like Rajkumar Hirani, Anurag Basu who make great films.  But it is also true that the big super stars of Bollywood and big producers are now looking completely dependent on the films of South.

 If a producer wants to earn money or if a big superstar has to save his sinking career and take his career to the shore, then everyone is now preferring to remake the films of the South.  This remake of South films has become a big trend for blockbuster films in Bollywood.

 Who does not know Salman Khan today.  Today he is considered to be the biggest star of Bollywood.  But the biggest contribution to this is of South films.  When his film career was on the verge of completion and he needed a big hit to save his film career, he got a wanted film which was a remake of the South film Pokiri.  Which proved to be a huge hit.  Due to which Salman Khan's career was saved.



 Akshay Kumar's career was also on a similar mode and when all his films were going flop continuously, he got the film Rawadi Rathod which was a remake of the South film.  This film was also a super hit at that time and Akshay Kumar's career survived.  After that, he continuously gave all the hit films.

 Similarly, when talking about Ajay Devgan, his career was also on the verge of sinking.  In this way, he got the film Singham which proved to be the biggest hit of Ajay Devgan's career till then.  Later, his sequel was also formed and at the same time his sinking career was also on track.

 Also, when talking about Shahid Kapoor, his condition was also similar.  His talent was also going to be over among the new talent that he got Kabir Sing which was a remake of the South film Arjun Reddy and this film also proved to be the biggest hit of Shahid Kapoor's career.

 There are many such examples which prove that Bollywood is now supported by Tollywood.  That is why people are now saying that Bollywood depends on Tollywood ..... what do you think, please tell us in the comment box below.

 Jai Hind.... Jai Bharat 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any problem please let me know

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020