आयुष्मान भारत योजना 2020
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by-Mady Wadkar
जान है तो जहाँ है.... ये कहावत हमारे भारत देश मे बहोत मशहूर है और तकरीबन सभी भारतवासी अपनी जिंदगी मे इस कहावत का इस्तेमाल करते दिखाई देते है. पर अभी इसी कहावत को सच बनाने के लिए और देश के सभी गरीब परिवारो को बडी बिमारी के चलते आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी सरकार ने एक खूबसूरत योजना शुरु कि है जिसका नाम है आयुष्मान भारत योजना. इस योजना का प्र्रत्यक्ष रूप से सीधा लाभ गरीबो को मिल जाता है. वो कैसे? आज हम इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पर बात करेंगे.
हमारे देश मे कही सारे ऐसे लोग है जिन्हें इस योजना के बारे मे पता नहीं है और जिन्हें पता है उन्हे इस योजना के बारे मे बहोत सी चीजे पता नहीं है, जैसे के...
आयुष्मान योजना क्या है?
इस योजना मे कौन शामिल है?
इस योजना के अंतर्गत किन बिमारियो के इलाज का लाभ उठाया जा सकता है?
आयुष्मान भारत योजना कार्ड कहा बनेगा और एक परिवार मे कितने लोगों का बनेगा?
इन सारे सवालों के जवाब आज मै आपको इस ब्लॉग मे दूंगा.
आयुष्मान योजना क्या है?
नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरु कि गयी है जिसे मोदी केअर नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के अंतर्गत आनेवाले सभी लोग किसी भी सरकारी या फिर किसी भी खाजगी अस्पताल मे अपना इलाज कराने के लिए पात्र हो जाते है. जिसके लिए उस व्यक्ती को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक कि सुरक्षा राशीं मिल जाती है अपना इलाज कराने के लिए. जिसके अंदर डॉक्टर का खर्च, दवाइओंका खर्च, इलाज के दौरान होने वाला आने जाने का खर्च ये सब चीजे आ जाती है. सरकार ने इस योजना के अंतर्गत करीब 65 करोड लोगों को शामिल कर लिया है.
इस योजना मे कौन शामिल है?
2011 मे जो सामाजिक, आर्थिक और जाती जनगणना का सर्वेक्षण कराया गया था उसी सर्वेक्षण के आधार पर इस योजना को लागू किया गया है. आगे और भी कही सारे लोगों को इस योजना मे जोडने का काम सरकार कर रही है.
इस योजना के अंतर्गत किन बिमारियो के इलाज का लाभ उठाया जा सकता है?
इस योजना मे भारत सरकार ने तकरीबन 1350 बिमारियो को शामिल कर लिया है. जिनका इलाज योजना के पात्र लोग सरकारी या फिर किसी भी खाजगी अस्पताल मे कर सकते है. तकरीबन सारी बडी बिमारियो को इसमे शामिल कर लिया गया है. आपको बिमारियो कि सूची चाहिये हो तो आप इस योजना के वेबसाईट पे जाके भी इस सूची को प्राप्त कर सकते है.
आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनेगा और एक परिवार मे कितने लोगों का बनेगा?
सामाजिक, आर्थिक, जाती जनगणना के सर्वेक्षण के आधार पे बनी यादी मे आने वाले लोगों को इस योजना मे शामिल किया गया है. जो लाभार्थी है वो इसके अंदर पहले से शामिल किये गये है. उन्हे अलग से किसी प्रकार का आवेदन करने कि आवश्यकता नहीं है. आपको अपना नाम चेक करने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना के ऑफिशिअल वेबसाईट पर जाके चेक करना होगा. अगर आप वेबसाईट पे नहीं जाना चाहते या फिर आपकी समझ मे ना आ रहा हो तो आप 14555/1800 111 565 इस टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी अपना नाम है या नहीं चेक कर सकते है. आपका नाम मिलते ही आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हो जाते है. उसके बाद आपको हेल्थ कार्ड बनाना होता है जिसके लिए आपको एक KYC प्रक्रिया से गुजरना होता है. जो बिलकुल आसान है. इसमे सिर्फ ये देखा जाता है के सर्वेक्षण कि यादी मे जो नाम आया वो व्यक्ती आप ही है और ये जानने के लिए आपके आधार से आपके अंगुठे का एक थम्ब लिया जाता है. जिससे ये मालूम हो जाता है कि आप ही वो व्यक्ती है. एक बार कार्ड बनाने के बाद आप प्रति वर्ष बिमारी के चलते देश मे कही पर भी इस योजना का लाभ ले सकते है.
अब बात आती है के एक परिवार मे कितने लोगों का कार्ड बनता है तो उस सर्वेक्षण कि यादी मे अगर एक ही परिवार के अन्य लोगों का नाम भी आया हो तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है. परंतु एक फॅमिली के लिए प्रति वर्श 5 लाख रुपये कि सीमा तय कर दी गयी है. अगर परिवार के किसी एक व्यक्ती ने एक साल के अंदर 5 लाख रुपये अपनी बिमारी पे खर्च कर लिए हो तो उस परिवार के अन्य व्यक्ती को उस वर्ष मे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता.
आप अपना हेल्थ कार्ड किसी भी सरकारी अस्पताल या खाजगी अस्पताल मे जाकर बनवा सकते है. सरकारी अस्पताल मे आपको बिना खर्च किये कार्ड मिल जाता है तो खाजगी अस्पताल मे मामुली 30 रुपये का खर्च करना पडता है.
दोस्तो, अपना नाम चेक करने के लिए आप उपर दिए गये टोल फ्री नंबर पे फोन करके पता कर सकते है. अभी तक आपने अपना नाम चेक नहीं किया हो या फिर अपना हेल्थ कार्ड ना बनाया हो तो कृपया करके बनवा ले. इस योजना से आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है.
आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा मुझे नीचे कॉमेंट बॉक्स मे जरुर बतायें.
जय हिंद....जय भारत
English Translation
Jaan hai jaan hai… This proverb is very famous in our country of India and almost all Indians are seen using this proverb in their lives. But just to make this saying come true and with a view to provide financial assistance to all the poor families of the country due to huge illness, Narendra Modi government has started a beautiful scheme called Ayushman Bharat Yojana. The poor get direct benefit of this scheme. How that Today we will talk on this issue in this blog.
There are many people in our country who do not know about this scheme and who do not know many things about this scheme, like…
What is Ayushman Yojana?
Who is involved in this scheme?
Which Bimario treatment can be availed under this scheme?
Where will the Ayushman Bharat Yojana card be made and how many people will be made in a family?
Today I will give you the answers to all these questions in this blog.
What is Ayushman Yojana?
Ayushman Bharat Yojana has been started by the Narendra Modi government which is also known as Modi Care. All the people covered under this scheme are eligible to get their treatment in any government or any Khaggi hospital. For which that person gets a security amount of up to 5 lakh rupees per year to get his treatment. In which the cost of the doctor, the cost of medicines, the cost of visiting during treatment comes all these things. The government has included around 65 crore people under this scheme.
Who is involved in this scheme?
The scheme has been implemented on the basis of the survey of social, economic and caste census conducted in 2011. Further, the government is working to add more people to this scheme.
Which Bimario treatment can be availed under this scheme?
The Government of India has included about 1350 Bimario in this plan. Those who are eligible for the scheme can be treated in the government or any Khajgi hospital. Nearly all major Bimario have been included in it. If you want a list of Bimario, then you can get this list by going to the website of this scheme.
How will the Ayushman Bharat Yojana card be made and how many people will be made in a family?
Based on the survey of social, economic, caste census, people coming to Yadi have been included in this scheme. Those who are beneficiaries are already included inside it. They do not need to apply separately. To check your name, you will have to go to the official website of Ayushman Bharat Scheme and check. If you do not want to go to the website or you do not understand it, then you can check whether you have your name by calling 14555/1800 111 565 this toll free number. As soon as you get your name, you become eligible to avail this scheme. After that you have to make a health card for which you have to go through a KYC process. Which is very easy. In this, it is only seen that the person who came to the Yadi in the survey is you and that to know this, a thumb of your thumb is taken from your base. By which it becomes known that you are that person. Once a card is created, you can avail this scheme anywhere in the country due to disease every year.
Now it is known that how many people have a card made in a family, then if the names of other people of the same family have also come in that survey, then they can also take advantage of this scheme. But a limit of Rs 5 lakh per year has been fixed for a family. If one person in the family has spent Rs 5 lakh on his illness within a year, then the other person of that family cannot get the benefit of this scheme in that year.
You can get your health card made by going to any government hospital or Khajgi hospital. If you get a card without spending in a government hospital, then you have to spend a sum of Rs 30 in Khajgi Hospital.
Friends, to check your name, you can find out by calling the toll free number given above. So far, if you have not checked your name or have not made your health card, please get it made. With this scheme you and your family can stay safe.
How did you like my blog, let me know in the comment box below.
Jai Hind...Jai Bharat
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know