Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

महाभारत - Mukesh Khanna vs Gajendra Chauhan

 Written by-Mady Wadkar     

          1990 साल मे सबसे जादा चलने वाली और घर घर मे देखे जाने वाली कोई टेलिव्हिजन सिरीयल का नाम पूछा जाये तो सबके मुह मे एक ही नाम आयेगा और वो है रवि चोपडा कि बहुचर्चित महाभारत.

      इस महाभारत मे मुकेश खन्ना जी और गजेंद्र चौहान जी ने दो अहम किरदार निभायें थे. मुकेश जी ने पितामह भीष्म का किरदार निभाया था तो गजेंद्र जी ने धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाया था. महाभारत मे धर्म ज्ञाता के नाम से जाने जानेवाले इन दो किरदारों के  बीच आज कलयुग मे महाभारत छिड गयी है.  


        दरअसल,  कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो मे 1990 के दशक के महाभारत के कास्ट को बुलाया गया.  पर इस शो मे मुकेश खन्ना जी दिखाई नहीं दिए. हालाकी इस शो मे मुकेश जी को न्योता दिया ही नहीं गया. इस बात पे तरह तरह कि बाते होने लगी.  उसी के चलते मुकेश जी ने इसके पीछे कि वजह बताते हुए कहा कि कपिल शर्मा कि तरफ से इस शो का न्योता आने से पहले इसी महाभारत टीम के एक कलाकार ने मुकेश जी को इस शो मे जाने का न्योता जल्द ही मिल सकता है कहा था.  इस बात पर मुकेश जी ने कहा था के न्योता मिलने पर भी मै इस शो मे नहीं आऊंगा क्यो कि मुझे ये शो बिलकुल पसंद नहीं है.  और वजह बताते हुए उन्होने कहा था के जब रामायण कि स्टार कास्ट इस शो मे आयी थी तो तब कपिल शर्मा ने उस रामायण मे श्री राम जी का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल से कहा था के आप अगर नहा रहे हो और भीड मे से कोई आकर कहे के देखो देखो राम जी भी  VIP अंडरवेअर पहनते है तो क्या होगा.  इस बात पे मुकेश जी ने कडी आपत्ती दर्ज कि थी.  साथ ही कपिल शर्मा शो मे होने वाली कॉमेडी को लेकर भी आपत्ती करते हुए उन्होने कहा था के इस शो मे अश्लील कॉमेडी होती है जो गलत है. 

      मुकेश खन्ना जी के इस बयान के बाद महाभारत मे धर्मराज युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने मुकेश जी के इस बयान कि निंदा करते हुए मुकेश जी को फ्लॉप एक्टर कह दिया और उनको ताना मारते हुए अंगूर खट्टे है तक कह दिया. 


      मै निजी तौर पे गजेंद्र जी का सम्मान करता हू.  जब भी बॉलीवूड के अंदर के मुद्दे पे बात करनी होती है तो वो हमेशा अपनी बात को बिना किसी दबाव के रखते है.  पर उन्होने एक  वरिष्ठ कलाकार और पुरे देश के सामने जिनकि इमेज पितामह भीष्म कि है,  ऐसे व्यक्ती विशेष मुकेश जी के बारे मे जो कहा है वो बहोत हो निंदाजनक और दुःखद है.  गजेंद्र जी के इस बात का जवाब देते हुए मुकेश जी ने गजेंद्र जी को अधर्मराज कह दिया और अपने युट्युब चैनल पे अपने करियर कि पुरी कहानी सुना दि. 

     मुकेश जी ने कपिल शर्मा शो के बारे अपना मत और अपने विचार व्यक्त किये थे.  अगर इस पर आपत्ती दर्ज कराने का किसी को हक है तो वो खुद कपिल शर्मा को या फिर सोनी चैनल को है.  इस तरह से गजेंद्र जी का बीच मे आना और मुकेश जी जैसे व्यक्ती के बारे मे इस तरह कि गलत बाते करना आज पुरे देश को गलत लग रही है.

      और रही बात कपिल शर्मा के शो कि बात तो... मै और मेरे जैसे बहोत सारे लोग मुकेश जी के साथ है. जिस तरह कि बात कपिल शर्मा ने अरुण गोविल जी से कि है उसके लिए उनसे जवाब मांगना चाहिये.  कॉमेडी के नाम पर इस तरह के सवाल ऐसे व्यक्ती से पूछना जिसे इस देश ने श्री राम माना है जो इस देश के आराध्य है...... ये बहोत ही शर्मनाक है. 

      मुकेश जी इस देश के बहोत ही सफल और सन्माननीय  अभिनेता है और उनका पुरा देश आदर करता है.  गजेंद्र चौहान जी ने मुकेश जी को फ्लॉप एक्टर  कहने से पहले खुद ने कितने बडे रोल किये है ये देखा होता तो ठीक होता....और एक अहम बात जिस प्रकार पितामह भीष्म के बिना महाभारत अधुरी है उसी प्रकार मुकेश खन्ना जी के बिना कपिल शर्मा शो मे महाभारत कि कास्टिंग अधुरी है.

जय हिंद..... जय भारत 


English Translation-

          When asked the name of one of the most popular and most watched television in the house in the year 1990, one name will come in everyone's mouth and that is the famous Mahabharata of Ravi Chopra.

           Mukesh Khanna and Gajendra Chauhan played two important roles in this Mahabharata.  Mukesh ji played the role of Pitamah Bhishma, while Gajendra played the role of Dharmaraj Yudhishthira.  Mahabharata has erupted in the Kali Yuga between these two characters known as Dharma Gita in Mahabharata.

           Actually, a few days ago, the cast of Mahabharata of the 1990s was called on the Kapil Sharma Show.  But Mukesh Khanna did not appear in this show.  However, Mukesh ji was not invited in this show.  There was a lot of talk on this matter.  Due to this, Mukesh ji, explaining the reason behind this, said that before the invitation of this show from Kapil Sharma, an artist of the same Mahabharata team had told that Mukesh ji could get an invitation to visit this show soon.  On this, Mukesh ji said that even after getting the invitation, I will not come to this show because I do not like this show at all.  And while stating the reason, he had said that when the star cast of Ramayana came on this show, then Kapil Sharma told Arun Govil who played the role of Shri Ram Ji in that Ramayana, that if you are still there, someone from the crowd will come  Say look, see what happens if Ram ji also wears VIP underwear.  Mukesh ji had lodged a strong objection on this matter.  Also, objecting to the comedy being done in the Kapil Sharma show, he said that this show contains obscene comedy which is wrong.


           After this statement of Mukesh Khanna Ji, Gajendra Chauhan, who played the role of Dharmaraj Yudhishthira in Mahabharata, condemned Mukesh ji's statement and called Mukesh ji a flop actor and taunted him by saying that the grapes are sour.

          I personally respect Gajendra ji.  Whenever you have to talk on the issues inside Bollywood, they always keep their talk without any pressure.  But what he has said about such a particular person, Mukesh ji, in front of a senior artist and the whole country whose image is the father of Bhishma, is very slanderous and sadistic.  Responding to Gajendra ji's statement, Mukesh ji called Gajendra ji as Adharmraj and narrated the entire story of his career on his YouTube channel.

           Mukesh ji had expressed his opinion and views about the Kapil Sharma show.  If anyone has the right to file an objection on this, it is either Kapil Sharma himself or Sony Channel.  In this way, Gajendra ji coming in the middle and in such a way about a person like Mukesh ji, the whole country is feeling wrong today.

          And here is the talk of Kapil Sharma's show… Many people like me and me are with Mukesh ji.  The way Kapil Sharma has said to Arun Govil ji, he should ask for an answer for that.  Asking such questions in the name of comedy to a person whom this country has considered Shri Ram who is adorable to this country …… This is very embarrassing.

         Mukesh ji is very successful and respected actor of this country and his entire country is respected.  If Gajendra Chauhan ji had called Mukesh ji as a flop actor, he would have seen how big he had played himself… and it would have been a good thing… just like Mahabharata is incomplete without father Bhishma, similarly Kapil without Mukesh Khanna ji  The casting of Mahabharata in the Sharma show is incomplete.

 Jai Hind.... Jai Bharat

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020