प्रस्तावना "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है. बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...
PM नरेंद्र मोदी - Leader of India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by-Mady Wadkar
नरेंद्र मोदी.... एक ऐसा नाम जो सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्की विश्व भर मे अपने कामो से और अपने बातों कि वजह से जाना जाता है. एक ऐसा नाम जिसने आज पुरे विश्व मे भारत को एक अलग पहचान दिलायी है. एक ऐसा नाम जिनसें बडे बडे सुपर पावर देश भी सलाह लेना पसंद करते है. एक ऐसा नाम जब विश्व मे किसी देशो के बीच तणाव निर्मित होता है तब उन्हे मध्यस्थता करने को कहा जाता है. एक ऐसा नाम जब देश के सुरक्षा कि बात आती है तब अपने देश कि सेना को सीमा पार घुसकर मारने कि खुली छूट दे देता है. एक ऐसा नाम जिसने बचपन मे चाय बेचने से भारत के पंतप्रधान पद तक का सफर निश्चित किया. एक ऐसा नाम जिसने देश के लिये अपना घर संसार त्याग दिया. .....और एक ऐसा नाम जिसने दिन मे 18 घंटे काम करते हुए अपनी पुरी जिंदगी देश के नाम कर दि...


ऐसे व्यक्तित्व के बारे मे जब ये कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी वोट बँक कि राजनीती करते है, मोदी जी जो बिल बनाते है या फिर जो फैसले लेते है वो सब वोट बँक के लिये होते है तब बुरा लगता है. तो आज मै इस ब्लॉग मे मोदी जी द्वारा लिये गये कुछ फैसलों कि बात करुंगा और आप खुद सोचिये ये फैसले वोट बँक के लिये थे या नहीं.
2016 मे मोदी जी ने नोटबंदी करा दि. ये एक ऐसा फैसला था जिससे पुरा देश प्रभावित हो गया था. जिसकी वजह से देश कि जनता को बहोत दिनो तक पैसों के लिये बँक के लाइन मे खडा होना पडा था. ऐसा फैसला था जिसे आजादी से लेके अब तक किसी सरकार ने करने कि हिम्मत नहीं कि. क्यों कि सबको अपना वोट बँक खोने का डर था. इस फैसले के मुद्दे को उठाकर देश के सारे विरोधी पार्टीयों ने नरेंद्र मोदीजी को घेरने कि बहोत कोशिश कि. पर सारे देश ने नरेंद्र मोदी जी का साथ दिया. क्यों कि सारा देश ये समझ गया था के नोटबंदी का ये फैसला देश के हित मे लिया गया फैसला है.
उसके बाद नरेंद्र मोदीजी ने पुरे देश मे GST लाने का ऐलान कर दिया. इसके चलते भी मोदी जी को विरोधी पार्टीयों द्वारा घेरने कि कोशिश कि गयी. ये जब पारीत किया गया तब 2 महिने मे गुजरात मे विधानसभा के चुनाव थे. इस फैसले का सबसे जादा असर गुजरात मे पडने वाला था क्यों कि गुजरात मे व्यापारी वर्ग बहोत जादा है और गुजरात मे उनका वोट प्रतिशत भी बहोत जादा है . ऐसे मे अगर मोदी जी वोट बँक कि राजनीती करते तो GST को गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद लाते. पर उन्होने ऐसा नहीं किया... क्यों कि वो देश हित कि राजनीती करते है, वोट बँक कि नहीं.


फिर मोदीजी द्वारा मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिये ट्रिपल तलाक का कानून लाया गया. ये कानून लाने से पहले जब इसकी बात हो रही थी तो सारी विरोधी पार्टीया कह रही थी के मोदी जी इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के चुनाव के चलते ला रहे है और जैसे चुनाव खतम हो जायेंगे तो इस कानून कि बात भी नहीं करेंगे. पर चुनाव खतम होके जितने के बाद भी इस मुद्दे को मोदी जी ने उठाया और उस पर सख्त कानून भी बनाया. अगर मोदी जी वोट बँक कि राजनीती करते तो चुनाव जितने के बाद ट्रिपल तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिला ओंको सम्मान और इज्जत देने का काम नहीं करते.
खुद कि खोयी हुई राजनैतिक जमीन पाने के लिये ये विरोधी पार्टीया नीचे के स्तर पे जाके मोदी जी को जिस तरह कि गालिया दे रहे है इन सारी चिजो के बारे मे हमे सोचने कि जरुरत है. मोदी जी हमारे देश का गौरव है. हम सब जब ऐसे व्यक्तीत्व कि इज्जत करेंगे तभी ये देश आगे बढेंगा और इस देश ने मोदी जी कि इज्जत हमेशा से ही कि है.... आगे भी करेगा.
विरोधी पार्टीयों का काम ही विरोध करना होता है और करना भी चाहिये, ताकी सरकार को सही फैसले लेने मे मदत हो. पर जब खुद के राजनैतिक लाभ के लिये देश हित मे लिये गये फैसलों का भी विरोध किया जाता है, तब इस तरह का विरोध करने वाली पार्टीयों को आज हमे जानने और समझने कि जरुरत है.
जय हिंद....जय भारत
English Translation-
Narendra Modi .... a name that is not only in India, but is known around the world for its works and because of its words. A name that has given India a different identity in the whole world today. One such name in which big super power countries also like to take advice. One such name is when tension builds between any countries in the world, then they are asked to mediate. One such name when it comes to the security of the country, then gives an open leeway to kill the army of the country by crossing the border. A name that ensured the journey of India to the post of Prime Minister by selling tea. A name that gave up its home world for the country. ..... And a name that spent 18 hours a day doing its entire life in the name of the country ....
When it is said about such a personality that Narendra Modi does politics in terms of votes, the bill that Modi ji makes or the decisions he takes are all for votes, then it feels bad. So today I will talk about some of the decisions taken by Modi ji in this blog and you yourself think whether these decisions were for vote bank or not.

In 2016, Modi ji made demonetisation. This was a decision that affected the entire country. Because of which people of the country had to stand in bank line for money for many days. It was a decision that no government has dared to take till independence. Because everyone feared losing their vote. By raising the issue of this decision, all the opposing parties of the country tried to surround Narendra Modi. But the whole country supported Narendra Modi. Because the whole country understood that this decision of demonetisation is a decision taken in the interest of the country.
After that Narendra Modiji announced to bring GST in the whole country. Due to this, an attempt was made to surround Modi ji by the opposing parties. When this decision was taken, there were assembly elections in Gujarat in 2 months. The most impact of this decision was going to fall in Gujarat because the business class in Gujarat is much more and their vote percentage in Gujarat is also much higher. In such a situation, if Modi ji did politics of votes, then he would have brought GST after the Gujarat assembly elections. But they did not do that ... because they do politics for the benefit of the country, vote or not.
Then the Triple Divorce Law was introduced by Modiji to honor Muslim women. When it was being talked about before bringing this law, all the opposing parties were saying that Modi ji is bringing this issue due to the election of Uttar Pradesh and as soon as the elections are over, they will not even talk about this law. But even after winning the election, Modi raised this issue and made a strict law on it. If Modi ji did the politics of votes, then after winning elections, by enacting a law on triple talaq, Muslim women would not do the work of giving respect and honor to them.
In order to gain our own lost political ground, we need to think about all the things that these opposing parties are cheating Modi ji by going down. Modi ji is the pride of our country. When all of us respect such a person, only then will this country move forward and this country has always respected Modi ji .... will do it even further.
The job of the opposing parties is to oppose and should be done, so that the government is able to take the right decisions. But when the decisions taken in the interest of the country are also opposed for their own political gains, then the parties who are opposing this kind need to know and understand us today.
Jai Hind...Jai bharat
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट
Laxmi Bomb - Trailer Review
Written by-Mady Wadkar बॉलीवूड के खिलाडी कुमार अक्षय कुमार कि आनेवाली Most awaited movie लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हुआ. पिछले 10 सालो से अक्षय कुमार एक अलग और दमदार फिल्मे बनाने कि image बना चुके है और इसी के चलते अक्षय कुमार एक अलग horror कॉमेडी ड्रामा मूवी लेकरं आ रहे है. साडे तीन मिनिट के उपर के इस ट्रेलर मे अक्षय कुमार एक बार फिर एक अलग किरदार मे दिखाई दे रहे है. पर जितनी कॉमेडी और डर कि उम्मीद कि जा रही थी उतनी दीखाई नही दि. फिल्म का background music बहोत ही बढिया है और थिएटर्स मे आपको हिला के रख सकता है. पुरे फिल्म मे सिर्फ अक्षय ही छाये नजर आते है. कियारा आडवाणी सिर्फ एक supporting artist कि तरह दिखाई देती है. अगर फिल्म मे अक्षय है तो फिल्म मे जरूर कुछ बढिया होगा. बहोत सारी फिल्मे ऐसी iहोती है जिनके ट्रेलर ठीक नही लगते ...
PATHAN - Film Review
Written by - Mady Wadkar बॉलीवूड मे किंग खान और बादशाह जैसे नामों से जाने जानेवाले शाहरुख खान कि पिछली कुछ फिल्मे पुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. खुद को बॉलीवूड का बादशाह बनाये रखने के लिए उनको एक बहोत बडे हिट कि जरुरत है. आज कल लोग कन्टेन्ट वाली फिल्मे देखना पसंद करते है. ऐसे मे शाहरुख भी घिसी पिटी कहानियों से बाहर निकलते हुए एक दमदार फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है पठाण. फिल्म रिलीज होने से पहले हि फिल्म को दमदार इसलिये कह रहे है क्यों कि फिल्म मे सिर्फ शाहरुख खान हि नहीं है, बल्की बॉलीवूड के हँडसम हंक यानी के जॉन अब्राहम भी है, जिन्होने वक्त के साथ खुद के टॅलेंट को हर बार साबित कर दिया है. साथ हि शाहरुख के साथ बॉलीवूड मे डेब्यू करने वाली और शाहरुख के साथ कि गयी सारी फिल्मे हिट देने वाली दीपिका पदुकोण भी दिखाई देगी. इन सब के बावजुद फिल्म कि सबसे बडी बात ये है कि फिल्म को डायरेकट सिद्धार्थ आनंद कर रहे है, जिन्होने अभी रिथिक रोशन और टायगर श्रॉफ को ए...
Rishabh Pant - Life Story
पिछले कुछ सालों से भारतीय क्रिकेट टिम का प्रदर्शन लगातार बढिया होता दिख रहा है. इसके पीछे की सबसे बडी वजह है आयपीएल (Indian Premier League). आयपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेट टिम के लिए एक से बढकर एक खिलाडी मिले है. जिन्होने अपने बढिया प्रदर्शन के चलते भारतीय क्रिकेट टिम मे अपनी खास जगह बना ली है और इन खास खिलाडीओं के लिस्ट मे आज रिषभ पंत सबसे उपर आते है. इस खास खिलाडी का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को हुआ. पिता का नाम राजेश पंत और मां का नाम सरोज पंत है. बडी बहन का नाम साक्षी पंत है. रिषभ पंत ने अपनी शुरुवाती पढाई द इंडियन पब्लिक स्कुल, देहरादून से की. रिषभ पंत का मन पढाई मे क्म और क्रिकेट मे जादा था. जिस वजह से उन्हे अक्सर पिता से मार भी पडती थी. अपने परिवार की तरफ से उनके क्रिकेट खेलने की रुची को समर्थन ना होते हुए भी रिषभ पंत का क्रिकेट के प्रति प्रेम क्म नहीं हुआ. बाद मे उनकी इस क्रिकेट के प्रति रुची को समझते हुए परिवार ने भी उनका साथ देना शुरु किया. ...
We love modiji😊😊😊
जवाब देंहटाएं