राहुल गांधी - राजनैतिक वंशवाद का सबसे बडा उदाहरण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by-Mady Wadkar
दोस्तो.... वंशवाद कहा नहीं है. दुनिया के हर सेक्टर मे वंशवाद है. चाहे राजनीती हो, चाहे फिल्मी दुनिया हो या चाहे कॉर्पोरेट सेक्टर हो. हर कोई अपने करीबी लोगों को अपने नाम से या अपने काम से जोडकर उन्हे कामयाब बनाने कि कोशिश करता रहता है और इसमे गलत भी नहीं है. पर उस इन्सान को हम जिस क्षेत्र मे कामयाब बनाना चाहते है उस क्षेत्र मे उसकी कुशलता ना होते हुए भी उसे सिर्फ अपने नाम के सहारे बार बार मौके देकर कामयाब बनाने कि कोशिश करना बहोत ही गलत होता है.
ऐसे ही अगर राजनैतिक वंशवाद कि बात करे तो काँग्रेस पार्टी के राहुल गांधी का नाम सबसे उपर आता है. वो इसलिये भी के उनको कामयाब बनाने कि कोशिश मे काँग्रेस पार्टी ने उन्हे जितने मौके दिये है, उतने मौके राजनैतिक इतिहास मे शायद ही किसी को मिले होंगे.
काँग्रेस एक भारत के आजादी के पहले से चली आं रही और आजाद भारत के राजनीती कि सबसे पुरानी पार्टी है. पर भारत मे सभी ये जानते है कि काँग्रेस पार्टी मे सिर्फ गांधी परिवार का हक चला आं रहा है. आजादी के बाद इसे पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने अपने हिसाब से चलाया, फिर इंदिरा गांधी जी ने चलाया, उसके बाद राजीव गांधी जी ने चलाया. राजीव गांधी जी के देहांत के बाद काँग्रेस पार्टी कि भागदौड उनकी पत्नी सोनिया गांधी जी ने ले ली.
इसके बाद देश के लोगों को लगा था के काँग्रेस पार्टी मे जो इतने सारे अनुभवी और ज्ञानी नेता है उनमे से कोई सोनिया गांधी जी के बाद काँग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनेगा. पर इस बार भी ऐसा नहीं हुआं. काँग्रेस पार्टी ने इस बार भी राजनैतिक कसौटी पर खरा उतरते हुए फिर एक बार सोनिया गांधी जी के सुपुत्र राहुल गांधी जी को अध्यक्ष बना दिया. पहले उनको पार्टी का उपाध्यक्ष पद दिया गया और उसके बाद मौका देखकर अध्यक्ष बना दिया गया. खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी बताने वाली और देश कि सबसे पुरानी पार्टी बताने वाली पार्टी का ऐसा वंशवाद का इतिहास कही सारे सवाल खडे करता है.
बाद मे जब सारे देश से राहुल गांधी जी के अध्यक्ष पद को लेकरं सवाल खडे होने लगे तो 2019 लोकसभा चुनाव के हार कि जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी जी ने काँग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड दिया. पर उसके बाद भी ये पद वापस सोनिया गांधी जी के पास चला गया. इस्का मतलब क्या काँग्रेस पार्टी मे अध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी लेने कि कुशलता गांधी परिवार को छोडकर किसी भी काँग्रेस नेता मे नहीं है.... क्या काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद कि जिम्मेदारी लेने के लिये अपने नाम के पीछे गांधी लिखा होना जरुरी है, क्या काँग्रेस पार्टी का मतलब सिर्फ गांधी परिवार है और अगर ऐसा है तो काँग्रेस पार्टी खुद को सेक्युलर और डेमोक्रेटिक पार्टी कैसे बताती है..... ऐसे कही सारे सवाल आज पुरा देश काँग्रेस पार्टी से पुछ रहा है.
जितने मौके काँग्रेस पार्टी कि और से राहुल गांधी जी को सफल राजनेता बनाने के लिये दिये गये, उनमे से आधे मौके भी काँग्रेस पार्टी ने अपने युवा नेता ओंको दिये होते तो आज काँग्रेस पार्टी को जादा तर राज्यो मे क्षेत्रीय पार्टीयों के भरोसे रहना नही पडता.
जय हिंद.... जय भारत
English Translation-
Friends .... dynasty is not said. There is dynasty in every sector of the world. Whether it is politics, whether it is film world or corporate sector. Everyone keeps trying to make them successful by connecting their close ones with their names or their work and there is nothing wrong in this. But in spite of his skill in the field in which we want to succeed in that field, it is very wrong to try to make him successful only by using his name again and again.
In the same way, if we talk about political dynasty, then the name of Rahul Gandhi of Congress Party comes first. Because of the efforts made by the Congress Party to try to make them successful, they have hardly got any opportunities in political history.
The Congress Party has been a pre-independence Indian independence and is the oldest party in the politics of independent India. But everyone in India knows that only the Gandhi family's right is coming to the Congress party. After independence, it was run by Pandit Jawaharlal Nehru according to his own, then Indira Gandhi ji walked, then Rajiv Gandhi ji walked, after Rajiv Gandhi ji's death, his wife Sonia Gandhi took part in the Congress party.
After this, the people of the country thought that out of so many experienced and knowledgeable leaders in the Congress Party, one will become the President of the Congress Party after Sonia Gandhi. But this time also did not happen. The Congress party also met political criteria this time, once again made Rahul Gandhi, the son of Sonia Gandhi, the president. He was first given the post of vice-president of the party and after that he was made the chairman after seeing the opportunity. The history of dynasty, which calls itself a Democratic Party and the oldest party in the country, raises many questions.
Later, when questions were raised about Rahul Gandhi's presidency from all over the country, taking responsibility for the defeat of the 2019 Lok Sabha elections, Rahul Gandhi left the post of President of the Congress Party. But even then, the post went back to Sonia Gandhi. Does it mean that no Congress leader except the Gandhi family has the skills to take responsibility for the post of President of the Congress Party… Is it necessary to write Gandhi behind his name to take responsibility for the post of President of the Congress Party? Congress party means only Gandhi family and if it is so then how does the Congress party call itself Secular and Democratic Party… Today all such questions are being asked by Congress Party.
Out of all the opportunities given by the Congress party to make Rahul Gandhi a successful politician, half of those opportunities would have been given by the Congress Party to its young leaders, so today the Congress Party does not have to rely on regional parties in the states.
Jai Hind.... Jai Bharat
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any problem please let me know