Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...

Pushpa - Movie Information

        

"अल्लू अर्जुन" यह नाम साऊथ भारत मे तो सब ही जानते है. पर आज कि तारीख मे कोई भी भारतीय ऐसा नहीं होगा जो अल्लू अर्जुन को नहीं  जानता होगा. इसके पीछे एक ही वजह है और वह वजह है अल्लू अर्जुन कि पुरे भारत मे रिलीज हुई फिल्म "पुष्पा".
               


          पुष्पा फिल्म के रिलीज होने से पहले कही सारे निगेटिव्ह कयास लगाये जा रहे थे. खास तौर पे बॉलिवूड के तथा कथित समिक्षको कि ओर से. जैसे के पुष्पा फिल्म पुरे भारत मे रिलीज करने जैसी फिल्म नहीं है, बाहुबली के सफलता को देखकर साऊथ के फिल्म मेकर्स जादा पैसे कमाने के लिये सार  फिल्मो को fपॅन इंडिया रिलीज करने मे जुटे है.... साथ ही फिल्म के प्रमोशन को लेकरं भी कही कयास लग रहे थे. जैसे के उत्तर भारत मे पुष्पा फिल्म का बिलकुल भी प्रमोशन नहीं हो रहा है तो लोग यह फिल्म देखने क्यों जायेंगे, पुष्पा फिल्म के साथ स्पायडर मॅन और 83 जैसी बडी फिल्म रिलीज हो रही है तो दर्शक पुष्पा फिल्म को क्यों देखेंगे.....
        ऐसे कही सारे कयासों के बीच सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कि फिल्म "पुष्पा" रिलीज हुई. रिलीज के बाद जो प्यार "पुष्पा" गिलम को पुरी दुनिया से मिला उसे देखकर पुरा बॉलिवूड हक्काबक्का रह गया. पुष्पा फिल्म उत्तर भारत मे यांनी के हिंदी दर्शको के बीच भी बिना किसी प्रोमोशन के सबसे जादा कमाई करते हुये स्पायडर मॅन और 83 जैसे बडे फील्मो को भी बहोत पीछे छोड दिया. यहाँ तक कि "पुष्पा" फिल्म को मिलते प्रतिसाद को देखते हुये 83 और स्पायडर मॅन के स्क्रीन्स को भी डिस्ट्रिब्युटर्स ने कम करते हुये पुष्पा के स्क्रीन्स बढा दिये. जिसे देख पुरा बॉलिवूड दंग रह गया.
             

        अल्लू अर्जुन के "पुष्पा" फिल्म ने कही सारे रिकॉर्ड बना दिये, जिसमे पुष्पा फिल्म ने ऐतिहासिक ब्लॉकबास्टर फिल्म "बाहुबली" के उत्तर भारत के कमाई को भी पीछे छोड दिया और अब "पुष्पा" फिल्म हिंदी बेल्ट मे 100 करोड कि कमाई करने वाली पहली साऊथ फिल्म बनने जा रही है. यह एक बहोत बडा झटका है बॉलिवूड के लिये. क्योंकी अब सारे साऊथ सुपर स्टार अपनी फिल्म पॅन इंडिया रिलीज करने के लिये बेताब है और अगर साऊथ इडस्ट्री कि सारी बडी फिल्मे पॅन इंडिया रिलीज होने लग जायेगी तो जो बॉलिवूड के बडे बडे मेकर्स और बडे बडे सुपर स्टार साऊथ फिल्म को रिमेक करके अपना डुबता करियर बचाने का काम करते थे उनका क्या होगा?
यह बहोत बडा सवाल अब बॉलिवूड के सामने खडा हो गया है. जिसका जवाब फिलहाल तो बॉलिवूड के पास नहीं है. ऐसे मे साऊथ इडस्ट्री से प्रेरित होकर नये और दमदार कन्टेन्ट कि फिल्मे बनाना यह एक ही पर्याय अब बॉलिवूड के सामने शेष है. सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगण, शाहिद कपूर जैसे कही सारे बडे स्टार्स ने साऊथ फिल्म के रिमेक के झरीये अपने डुवते करियर को बचाने का काम किया है. पर अब यह रिमेक कि दुकान हमेशा के लिये बंद होती दिखाई दे रही है और यह होना भी चाहिये.

        दोस्तो, आप क्या सोचते है इस विषय के बारे मे यह हमे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें...
जय हिंद.... जय भारत....

English Translation

 Everyone knows this name "Allu Arjun" in South India.  But in today's date there will be no Indian who does not know Allu Arjun.  There is only one reason behind this and that reason is Allu Arjun's film "Pushpa", which was released all over India.


          

 

 Before the release of Pushpa film, all the negative speculations were being made.  Especially from Bollywood and on behalf of the alleged critics.  As Pushpa film is not a film to be released all over India, seeing the success of Bahubali, the film makers of South are busy releasing all the films in Pan India to earn more money.... as well as about the promotion of the film.  There were speculations somewhere.  As Pushpa film is not being promoted at all in North India, then why people will go to watch this film, if big films like Spider-Man and 83 are being released along with Pushpa film, then why will the audience watch Pushpa film.....

 Amidst all such speculations, Superstar Allu Arjun's film "Pushpa" was released.  After the release, the entire Bollywood was stunned to see the love that "Pushpa" Gillum received from the whole world.  Pushpa film has left behind big films like Spider-Man and 83, earning the highest even among Hindi audiences in North India, without any promotion.  In view of the response to the movie "Pushpa", the distributors increased the screens of Pushpa by reducing the screens of 83 and Spider-Man.  Seeing which the whole Bollywood was stunned.

 Allu Arjun's "Pushpa" film made all the records, in which Pushpa film surpassed the historical blockbuster film "Bahubali" in North India's earnings and now "Pushpa" film became the first to earn 100 crores in Hindi belt.  South is going to be a film.  This is a big blow for Bollywood.  Because now all the South Super Stars are desperate to release their film Pan India and if all the big films of South Industry will start releasing Pan India then Joe Bade Bade Makers of Bollywood and Bade Bade Super Star will sink his career by remaking South Film.  What would happen to those who used to save them?

 This very big question has now come up in front of Bollywood.  To which Bollywood does not have the answer at the moment.  In such a situation, inspired by the South Industry, making films of new and strong content is the only option left in front of Bollywood.  All the big stars like Salman Khan, Akshay Kumar, Ajay Devgan, Shahid Kapoor have done the work of saving their career through the remake of South film.  But now it is a remake that the shop seems to be closed forever and it should be.


 Friends, what do you think about this topic, do tell us this in the comment box below...
Jay Hind... Jay Bharat....

        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020