Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा...

RAM MANDIR AND BABARI MASJID



राम मंदिर का विरोध क्यों करते है मुसलमान


       सारे भारत देश को पता है की मुगलों ने इस देश मे किस तरह की बर्बरता दिखाई है… ऋषी मुनी और सनातन धर्म के विचार धारा से चलने वाले इस देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिये मुगलों ने हिंदू धर्म पर कितने अत्याचार किये थे… कितना नर्रसंन्हार किया था… कितने हिंदू मंदिरों को तोडकर मस्जिद्दे बनायी गयी थी… उसी मे से एक अयोध्या राम मंदिर को तोडकर मस्जिद बनायी गयी थी और आज इतने लंबे संघर्ष के बाद भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका सुप्रिम कोर्ट के आदेश पर अगर उस मस्जिद के स्थान पर भव्य राम मंदिर बन रहा है और इस वजह से अपने आराध्य श्री राम जी के मंदिर के निर्माण से देश के 80 प्रतिशत हिंदू भाई लोग दिल से खुश हो रहे हो, तो हमारे कुछ मुस्लिम भाई उसका विरोध क्यों कर रहे है? ये बात देशभक मुसलमान भाईओंके समझ से परे है. पढे लिखे और देशभक्त मुसलमान को कुछ फर्क नहीं पडता के वहा राम मंदिर क्यो बन रहा है…. कुराण मे तो  यही बताया गया है के दुसरे धर्मो का और लोगों के आस्था और भावनाओंका सम्मान करना चाहिये… इस तरह झगडकर कल को उस जगह पे मस्जिद बन भी जाये तो भी क्या इससे अल्लाह खुश हो जायेंगे….बिल्कुल नहीं….दुसरों की ख़ुशी मे ख़ुशी मान लेना यही सबसे बडा धर्म है और पाक इस्लाम यही सिखाता है. ये  कट्टर मुस्लिम भाई कौन सा इस्लाम पढकर राम मंदिर का विरोध कर रहे है, ये हमारे जैसे देशभक्त लोग समझ नहीं पाते.

         श्री राम जी का भव्य मंदिर भारत के अयोध्या मे नहीं बनेगा तो कहा बनेगा. ये हमारे हिंदू भाईओंका अधिकार है. इस बात को हमारे कट्टर मुस्लिम भाई क्यों नहीं समझ पाते? इस तरह से देश के बहुसंख्यक हिंदू आबादी के लोगों के आस्था को और उनके भावनाओंकॊ चोट पहुचाकर अगर हमारे कट्टर मुस्लिम भाई ये समझ रहे है की वों अल्लाह को खुश कर रहे है तो वो गलत सोच रहे है….ये एक गुनाह है….ये सब करकर इस तरह के मुस्लिम लोग अल्लाह को और इस्लाम को बदनाम कर रहे है. उनकी इस गुनाह की वजह से अन्य देशभक्त मुस्लिम भाईओंकी आँखे शर्म से झुक जाती है. भारत देश मे मुसलमानों को हमेशा ही सम्मान और प्यार मिला है. कही बार मुसलमानों की बदजूबानी को हिंदू भाईओंने सहन किया है. पर इस देश मे अगर हिंदू देवताओंका विरोध तक करने लग जायेंगे हमारे मुस्लिम भाई तो क्या हिंदू भाई सहन कर पायेंगे….क्या मुसलमान अल्लाह का विरोध बरदाश्त कर सकते है?


हिंदु भाई वही मांग रहे है जो उनका है….वही मांग रहे है जो उनका अधिकार है….शर्म आती है हर एक देशभक्त भारतीय को ऐसे कट्टर और गैर इस्लामिक मुसलमानों के विचारों पर.. टीव्ही डिबेट मे एक मौलाना बेशर्मी से यह बोल देता है की, "राम को अल्लाह ने पैदा किया है l".

इतना बडा अपने आराध्य का अपमान होता देखकर भी इस देश का हिंदू मौन रहता है… देश मे कही दंगे नहीं होते….पर क्या हमारे कट्टर मुस्लिम भाईओंने कभी इस बात के बारे मे सोचा है की यही बात अगर कोई हिंदू अल्लाह के बारे मे बोलता तो क्या होता….  जगह जगह पर फतवे जारी किये जाते मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा.. दश का सौहार्त बिघाड देने वाले बयान किये जाते…

देश का आम और पढा लिखा मुसलमान देश के हिंदू भाईओंके भावना ओंका और सुप्रिम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए राम मंदिर का दिल से समर्थन करता है…देश का देशभक्त मुसलमान इन कट्टर और गैर इस्लामिक लोगों के विचारों का पुरी तरह से विरोध करता है. अब वो ऐसे लोगों के बहकावे मे नहीं आयेगा.

        दोस्तो, राम मंदिर और मुसलमान के विरोध के बारे मे यह मेरे विचार है… आप इस विषय के बारे मे क्या सोचते है कृपया नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें..

    जय हिंद… जय भारत...


English Translation


Why do Muslims oppose Ram Mandir? The whole country of India knows what kind of barbarism the Mughals have shown in this country… How many atrocities were committed by the Mughals on Hinduism to make this country an Islamic nation, which is based on the ideology of Rishi Muni and Sanatan Dharma. Did… how many Hindu temples were demolished and mosques were built… One of the Ayodhya Ram temple was demolished and the mosque was built and today after such a long struggle, on the orders of the Supreme Court, the Supreme Court of India, if there is a grand Ram in the place of that mosque. The temple is being built and because of this, 80 percent of the Hindu brothers of the country are being heartily happy with the construction of the temple of their adorable Shri Ram ji, so why are some of our Muslim brothers opposing it? This thing is beyond the understanding of patriotic Muslim brothers. The educated and patriotic Muslim does not care why Ram temple is being built there. It has been told in the Qur'an that one should respect other religions and people's faith and sentiments. This is the biggest religion to take pleasure in and this is what Pak Islam teaches. These devout Muslim brothers are opposing Ram temple by reading Islam, these patriotic people like us do not understand.


If the grand temple of Shri Ram ji is not built in Ayodhya, India, where will it be built? This is the right of our Hindu brothers. Why can't our staunch Muslim brothers understand this? In this way, by hurting the faith and sentiments of the majority Hindu population of the country, if our fanatical Muslim brothers are thinking that they are pleasing Allah, then they are thinking wrong….It is a crime…. By doing all such Muslim people are defaming Allah and Islam. Because of this crime of his, the eyes of other patriotic Muslim brothers bow in shame. Muslims have always got respect and love in the country of India. Sometimes the insolence of Muslims has been tolerated by Hindu brothers. But in this country, if Hindus even start opposing the gods, our Muslim brothers will be able to tolerate the Hindu brothers….Can the Muslims tolerate the opposition of Allah? Hindu brothers are asking for what is theirs. That is, "Ram has been created by Allah". Hindu of this country remains silent even after seeing such a big insult to his deity….There are no riots anywhere in the country….But have our fanatical Muslim brothers ever thought that the same thing would happen if a Hindu spoke about Allah? So what would happen…. Fatwas were issued from place to place by Muslim religious leaders.. Statements were made to spoil the blessings of the decade… The common and educated Muslim of the country, respecting the sentiments of the Hindu brothers of the country and the order of the Supreme Court, supports the Ram temple wholeheartedly… . Now he will not fall under the guise of such people. Friends, this is my view regarding the opposition of Ram Mandir and Muslim… What do you think about this topic, please tell in the comment box below.. Jai Hind... Jay Bharat....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PATHAN - Film Review

Rishabh Pant - Life Story

शिव सेना vs रिपब्लिक भारत