Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

बाळासाहेब ठाकरे - हिंदुहृदयसम्राट

Written by-Mady Wadkar        

         किसी एक ऐसे राजनेता का नाम पूछा जाये जिसके नाम से महाराष्ट्र कि पहचान होती हो तो सारे लोगों के मुह पे एक ही नाम आयेगा जो है  हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे. 

        किसने सोचा था के एक मामुली कार्टूनिस्ट महाराष्ट्र का सबसे बडा नेता बनेगा,  किसने सोचा था के एक मध्यमवर्गीय फॅमिली का इन्सान एक दिन महाराष्ट्र चलाएगा.... दोस्तो आज इस ब्लॉग मे हम बाळासाहेब ठाकरे कि बेबाक और मार्गदर्शनीय जीवन यात्रा कि बात करेंगे.

          बाळासाहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था. अपने 9 भाई बहनो मे वो सबसे बडे थे. उनकी पत्नी का नाम मीना ठाकरे था. बाळासाहेब जी के 3 बेटे थे. बिंदू माधव,  जयदेव और उद्धव ठाकरे.  पढाइ से जादा खुद के क्रिएटीविटी पे भरोसा करने वाले बाळासाहेब जी एक कार्टूनिस्ट कि तौर पर कम करने लगे. 1960 मे उन्होने ये नौकरी भी छोड दि.  उसके बाद उन्होने राजनैतिक अकबार शुरु कर लिया. उनकी राजनीती कि रुची उनके पिता से प्रभावित थी. 

          देश और दुनिया मे क्या चल रहा है इसमे रुची रखने वाले और अपनी खुद कि अलग सोच के लिए जाने जानेवाले बाळासाहेब ठाकरे जी ने महाराष्ट्र के मराठी माणूस के मुद्दे को उठाते हुए एक राजनैतिक पार्टी का निर्माण किया.... जिसका नाम है शिव सेना और उसी के साथ महाराष्ट्र के सबसे बडे राजनेता का जन्म हुआ जिन्हें लोग आज हिंदुहृदयसम्राट के नाम से जानते है. 

          अपनी पार्टी बनाने के बाद बाळासाहेब जी ने हमेशा मराठी लोगों के और हिन्दुओ के सम्मान और सुरक्षा कि बात कि. इसी वजह से महाराष्ट्र मे सारे लोगों ने उनका और उनकी पार्टी  का पुरी तरह से समर्थन किया. उत्तर भारतीयों पे हमले और बाबरी मस्जिद को तोडने के मुद्दो मे भी उनके नाम कि आलोचना कि गयी. पर बाळासाहेब जी ने अपना बोलने का और काम करने का तरिका नहीं बदला.  जिस वजह से उनपे कही सारे केस भी चलने लगे.  पर इसका बाळासाहेब जी पर और उनकी राजनीती पर कोई असर नहीं हुवा. वो महाराष्ट्र कि एक ऐसी शखसियत बन चुके थे जिनकी एक आवाज पे महाराष्ट्र के सारे लोग पुरा महाराष्ट्र बंद रखने पे मजबूर हो जाते थे.

         हमारे देश मे  देश के और महाराष्ट्र के हिन्दुओ को जागृत करके हिंदू संस्कृती को और हिंदुत्व को बढाने का सबसे बडा कार्य अगर किसी ने किया है तो बाळासाहेब ठाकरे है.  इसीलिये वो हमेशा कहते थे के 'गर्व से कहो हम हिंदू है'.

      बाळासाहेब ठाकरे भारत कि राजनीती के ऐसे पहले राजनेता थे जो ये कहते थे के उन्हे लोकशाही  पसंद नहीं है और उनका बस चले तो वो ठोकशाही से  देश को चलाएंगे.  देश मे रहकर देश के खिलाफ बाते करनेवाले लोगों कि वजह से वो इस तरह कि बात कहते थे. बिना किसी दबाव के और बिनधास्त बात रखना यही बाळासाहेब ठाकरे कि पहचान थी और इसी तरह उनकी राजनीती भी चलती थी.

       खुलेआम हिन्दुओ कि बात रखने वाले बाळासाहेब ठाकरे जी को आज पुरा देश हिंदुहृदयसम्राट के नाम से जानता है जो उनके पुरे राजनैतिक जीवन को देखते हुए बिलकुल सही लगता है.  आप क्या सोचते है नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें. 

जय हिंद... जय भारत 


English Translation-

If we ask the name of any such leader whose name is known as Maharashtra, then only one name will come in the mouth of all the people, which is Hindu heartland, Brassaheb Thackeray.

 Who thought a cartoonist would become the biggest leader of Maharashtra, who thought that a middle class family man would one day run Maharashtra .... Friends, in this blog today, we will talk about Balasaheb Thackeray's impeccable and guided life journey.

 Balasaheb Thackeray was born on 23 January 1926.  He was the eldest among his 9 brothers and sisters.  His wife's name was Meena Thackeray.  Baasaheb ji had 3 sons.  Bindu Madhav, Jaidev and Uddhav Thackeray.  Balasaheb, who relied on his own creativity more than studies, started reducing himself as a cartoonist.  He also left this job in 1960.  After that, he started political business.  His politics that interest was influenced by his father.

 Balasaheb Thackeray, who is interested in what is going on in the country and the world and is known for his own different thinking, created a political party, raising the issue of Maharashtra's Marathi Manoos .... Shiv Sena  And with that was born the greatest politician of Maharashtra, who people today know as the name of Hinduhridasamrat.

 After foming his party, Balasaheb always talked about respect and safety of Marathi people and Hindus.  For this reason, all the people in Maharashtra fully supported him and his party.  His name was also criticized for the attacks on North Indians and the demolition of Babri Masjid.  But Baasaheb Ji did not change his way of speaking or reducing it.  Because of which all of them started running.  But it did not have any effect on Basasaheb ji and his politics.  He had become such a figure of Maharashtra, with a voice that all the people of Maharashtra were forced to shut down entire Maharashtra.

 In this country, by awakening the Hindus of the country and Maharashtra, if anyone has done the biggest task of promoting Hindu culture and Hinduism, then it is Balasaheb Thackeray.  That is why he always used to say 'Proudly say we are Hindus'

 Balasaheb Thackeray was the first politician in India's politics to say that he does not like Lokshahi and if he runs, he will run the country with impunity.  They used to say such things because of people living in the country and talking against the country.  It was the identity of Basasaheb Thackeray without any pressure and to keep the talk in a hurry and that's how his politics used to go.

 Basaheb Thackeray, who openly talks about Hindus, today knows the whole country as Hindu Hridayasamrat, which is perfectly correct in view of his entire political life.  What do you think, tell me in the comment box below.

Jai Hind..... Jai Bharat 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020