Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Sushant Case - Murder Or Suicide?

Written by-Mady Wadkar

           14 जून  2020 को एक खबर आग कि तरह पुरे देश मे फैल जाती है और उस खबर का नाम होता है कि सुशांत सिंग राजपूत ने आत्महत्या कर ली....और सारे लोगो ने तकरीबन इसे सच मान लिया था.  पर उसके बाद जिस तरह कि चीजे सामने आइ उसके बाद ये आत्महत्या का केस हत्या का लगने  लगा.  

         15 मिनिट के अंदर बिना जांच के मुंबई पुलिस का इसे आत्महत्या करार दे देना,  65 दिन तक FIR दर्ज ना करना,  बिहार मे FIR दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस को मुंबई मे सहयोग ना करना,  बिहार पुलिस कि तरफ से जांच के लिये मुंबई मे आनेवाले सिनियर अफसार को क्वारंटाईन कर देना,  पुरे देश से CBI जांच कि मांग होने पर CBI जांच का विरोध करना,  विरोध के चलते सुप्रीम कोर्ट तक जाना,  महाराष्ट्र सरकार  के खुद के मुखपत्र सामना  मे सुशांत और सुशांत के घरवालों पे गलत टिप्पणी करना,  सुशांत केस कि मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्थी का  खुलेआम बचाव करना...... 

          इन  सारी चीजो ने  मुंबई पुलिस को और महाराष्ट्र सरकार को कटघरे मे खडा कर दिया.  जिस तरह से सारे लोगों के इस केस को आत्महत्या मान लेने के बावजुद जिस तरह से रिपब्लिक भारत के अर्णब गोस्वामी जी ने इस मुद्दे को जिस तरह से उठाया और सारे सबूतो को  देश के सामने रखा तो सारा देश ये मानने लगा के ये हत्या है.  देश के सारे चॅनल ने इसे दिखाना बंद कर दिया था पर अर्णब गोस्वामी जी ने इस मुद्दे को फिर से एक बार जिंदा किया और आज पुरा हिंदुस्थान सुशांत के लिये इन्साफ मांग रहा है.  एम्स के रिपोर्ट के चलते  सुशांत के पिता के वकील और अर्णब गोस्वामी जी ने जिस तरह कि बाते देश के सामने रखी उसके बाद से ये देश समझ चुका है कि सुशांत के मौत के उपर भी गंदी राजनीती हो रही है. 

          सारा देश जनता है आज के मुंबई पुलिस ने और महाराष्ट्र सरकार ने इस केस को इतनी जल्दी मे आत्महत्या क्यो करार दे दिया. 65 दिन तक मुंबई पुलिस और ये सरकार FIR नही दर्ज कर पाती पर सरकार कि आलोचना करने पर एक दिन मे किसी का घर तोड सकती है... देश इन सारी बातों को समझता है  पर फिर भी  सभी आज देश कि सर्वोच्च न्यायिक संस्था CBI के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है.  

           बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवूड मे इतना नाम कमाने वाले सुशांत कि इस तरह कि मौत पर होनेवाली राजनीती को ये देश सहन करने कि मूड मे बिलकुल नहीं है.  सुशांत के इन्साफ कि मांग इतनी तेज हो गयी है कि आज लोग CBI को  भी कटगरे मे खडा कर रहे है. ऐसे मे आज सारे देश कि नजर CBI केस के रिजल्ट के उपर है.    मै खुद ये समझता हू के सुशांत सिंग राजपूत कि  हत्या हुई है. और उसे इन्साफ मिलना ही चाहिये.  अर्णब गोस्वामी जी ने और रिपब्लिक भारत ने जिस तरह से इस मुद्दे को उठाया है उसके लिये मै व्यक्तिगत तौर पर उनका आभारी हू.  आज मै अपने इस ब्लॉग से सारे लोगों से अनुरोध करता हू के सुशांत को इन्साफ मिलने तक इसी तरह एकजूट होकर सरकार पर दबाव बनाये रखिये ताकी सुशांत को और इस देश को इन्साफ मिल सके. 

          मै ये समझता हू के सुशांत सिंग राजपूत और दिशा सालियन इन दोनो कि मौत का कनेक्शन है और इन मामलो के अंदर कही बडे नाम शामिल है..... जिनको बचाने के लिये ये सरकार और मुंबई पुलिस काम कर रही है.  पर वो लोग ये नहीं जानते के सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता..... 

Justice For SSR

http://moviespoliticsreview.blogspot.com


English Translation -

On 14 June 2020, a news spreads like a fire and the name of that news is that Sushant Singh Rajput committed suicide… .and all the people had almost accepted it as true.  But after that the way things came to light, after that this suicide case started feeling like murder.

 Within 15 minutes, Mumbai police declared it as suicide without investigation, not registering FIR for 65 days, Bihar police not cooperating in Mumbai after FIR was lodged in Bihar, in Mumbai for investigation by Bihar Police  Quarantining the incoming senior officer, opposing the CBI inquiry on the demand of CBI investigation from all over the country, going to the Supreme Court due to the protest, making false comments on the Maharashtra government's own mouthpiece Saamana and Sushant's family members, Sushant  Case that the main accused Riya Chakravarthy openly defends ……

 All these things put Mumbai Police and Maharashtra Government in the dock.  Despite the way all the people consider this case to be suicide, the way Arnab Goswami of Republic India raised this issue and put all the evidence in front of the country, then the whole country started believing that it was murder.  All the channels of the country had stopped showing it but Arnab Goswami ji revived the issue once again and today Pura Hindusthan is asking for justice for Sushant.  Due to the AIIMS report, the way lawyer spoke to Sushant's father and Arnab Goswami ji, since then the country has understood that dirty politics is happening even after Sushant's death.

 The whole country is public, today's Mumbai Police and Maharashtra Government have declared this case as suicide in such a hurry.  For 65 days, Mumbai Police and this government is unable to register an FIR, but on criticizing the government, one can break someone's house in one day… The country understands all these things but still today the CBI of the highest judicial institution of the country  Waiting for the result.

 Sushant, who has earned such a name in Bollywood without a Godfather, that this country is not in the mood to tolerate the politics of death.  The demand for justice of Sushant has increased so much that today people are also standing in the box office of CBI.  In such a situation, the eyes of the entire country are on the result of the CBI case.  I myself understand that Sushant Singh Rajput has been killed.  And he should get justice.  I am personally grateful to Arnab Goswami ji and the way Republic India has raised this issue.  Today I request all the people from this blog that till Sushant gets justice, unite and keep pressure on the government so that Sushant and this country can get justice.

 I understand that both Sushant Singh Rajput and Disha Salian have a connection to the death and these cases include some big names… to save them, this government and the Mumbai Police are working.  But those people do not know that truth can be disturbing but cannot be defeated….

 Justice for SSR

http://moviespoliticsreview.blogspot.com




      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020