Bollywood Or Drugswood,????
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Written by-Mady Wadkar
बॉलीवूड.... हमारे भारत का एक ऐसा ग्रुप जिसे पुरा देश जानता है, पसंद करता है और उनकी दिनचर्या का अनुकरण भी करता है. विशेषतः हमारे देश का युवा.
ये बॉलीवूड के सुपर स्टार्स क्या खाते है, क्या पहनते है, किस तरह बात करते है.... यहा तक कि उनके एड्स देखकर वोही चीजे अपने घर मे रखते है. अपना पसंदीदा स्टार जो भी चीजे अपनी जिंदगी मे करता है उन सारी चिजो को बारीकी से हमारे देश का युवा अनुकरण करता है.
ऐसे मे जब ये सब सुपर स्टार्स जिन्हें हमारे देश का युवा रोल मॉडेल मानता है वो सब जब ड्रग्स जैसे चिजो का सेवन करते पाये जाते है मॉडर्न स्टाईल के नाम पर तब इन सारे स्टार्स को हिरो कहना चाहिए या विलन कहना चाहिए..... सारे देश को इस बारे मे जरूर सोचना चाहिये.
सुशांत सिंग राजपूत केस के चलते ED के इन्वेस्टीगेशन मे रिया चक्रवर्थी के मोबाईल से जो ड्रग चॅट देश के सामने आई, उसी के साथ इस केस मे NCB कि एन्ट्री हो गयी. NCB के आते ही बहोत सारे ड्रग पेडलर पकडे गये और उसी के साथ सारी कडिया रिया और उसके भाई शौविक से जुडते हुए बॉलीवूड के कही सारे बडे नाम सामने आ गये. जिसमे दीपिका पदुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, जैसे बडे नाम शामिल हो गये. इसके साथ ही बॉलीवूड दो ग्रुप मे बट गया. जितने बॉलवूड स्टार्स ने बॉलीवूड मे से ड्रग्स कि गंदगी को साफ करने कि बात कि उनको जया बच्चन जैसी सिनियर और राज्यसभा सांसद कि और से उन्हे जिस थाली मे खाते है उसी थाली मे छेद करनेवाले कहा गया.
सारा देश समझ चुका है कि ये सारे बडे स्टार्स ड्रग्स लेते है. पर हँसी के साथ गुस्सा तब आता है जब दीपिका के चॅट मे वो ड्रग कि डिमांड करते हुए साफ तौर पर पकडी जाती है तो वो खुद को बचाने के लिये हैश ड्रग को बडी वाली सिगारेट और बीड ड्रग को पतली वाली सिगारेट बताने लगती है. क्या मजाक बनाके रख दिया है.
अब हम सबको मिलकर ये तय करना है के इन नशेडी स्टार्स को अपना रोल मॉडेल बनाना है या नहीं. इन बडे बॉलीवूड के सुपर स्टार्स का डबल स्टॅंडर्ड तो देखिये जब सुशांत सिंग राजपूत कि मौत हो जाती है तो उस पर किसी बडे स्टार्स के मुह से कोई आवाज नहीं निकलती पर जब ड्रग्स जैसे Illegal चिजो के सेवन करने और खरीदने मे बडे स्टार्स के नाम आते है तो सबके मुह खुल जाते है और उन नशेडी स्टार्स को बचाने के लिये आगे आ जाते है.
मुझे लगता है, ऐसे नशेडी स्टार्स जो हमारे युवाओंके सामने गलत उदाहरण प्रस्तुत करके देश कि संस्कृती और युवाओंको बिघाडने का काम कर रहे है ऐसे स्टार्स का बॉयकॉट कर देना चाहिये. बॉलीवूड का ड्रग्स कनेक्शन ये एक ओपन सीक्रेट था जो आज सुशांत केस के जरिये और NCB के माध्यम से देश के सामने आया है.... जिसने बॉलीवूड के अंदर कि गटर को सबके सामने लाकर खडा कर दिया.
इस ब्लॉग के जरीये मै देश के लोगों से ये कहना चाहता हूँ के 200 रुपये खर्च करके ऐसे नशेडी स्टार्स कि फिल्मे देखने के बजाय उस पैसे से किसी गरीब का पेट भरे तो बढिया होगा. क्योंकी हम जो पैसे इनके फिल्मो पे खर्च करते है ये सारे नशेडी स्टार्स हमारे ही पैसे से ड्रग जैसा नशा करते है और मै समझता हूँ के ये बहोत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आज हमे तय करना है कि हम अक्षय कुमार जैसे सोशल एक्टिव्ह और Disciplined सुपर स्टार्स को अपना रोल मॉडेल बनाना है या ऐसे स्टार्स को जो शराब पिकर रात मे फुटपाथ पे सोये 2 लोगों कि जान ले लेते है. हिरो वो होता है जो रियल लाईफ मे भी हिरो हो और हमारे देश के युवाओको प्रेरित करे.
अब वक्त आ चुका है सही हिरो और सही रोल मॉडेल को चुनने का ..... और ये जरुरी है सिर्फ हमारे लिये नहीं बल्की देश कि संस्कृती के लिये भी....
http://moviespoliticsreview.blogspot.com
English Translation -
Bollywood .... A group of our India which is known by the whole country, likes and follows their routine. Especially the youth of our country.
What do these Bollywood superstars eat, what do they wear, how do they talk .... Even after seeing their AIDS, they keep things in their house. Whatever your favorite star does in his life, all those things are emulated by the youth of our country.
In such a way, when all these super stars, who are considered as the young role models of our country, are found consuming all the drugs like drugs, then in the name of Modern Life Style, then all these stars should say Hiro or Villain Kehna…. The whole country must think about it.
Due to Sushant Singh Rajput case, the drug chat that came to the country from Ria Chakravarthy's mobile in the investigation of ED, along with that the NCB's entry in this case. A lot of drug peddlers were caught as soon as the NCB came and all the big names of Bollywood came to light, with them all joining Kedia Riya and her brother Shouvik. In which big names like Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Sara Ali Khan, joined. With this, Bollywood got divided into two groups. Zinte Bollywood stars asked to clean up the dirt of the druggs from Bollywood, that they were told by a senior like Jaya Bachchan and a Rajya Sabha MP from the plate where they eat holes in the same plate.
The whole country has understood that all these big stars take drugs. But anger with laughter comes when she is clearly caught in Deepika's chat seeking the drug, she tries to protect herself by calling hash drug big cigarette and bead drug as thin cigarette. What a joke
Now we all have to decide together whether to make these drunk stars their role models or not. See the double standard of these big Bollywood super stars when Sushant Singh Rajput dies, no sound comes out of the mouth of any big stars, but when the names of big stars come in to buy and buy druges like Illegal Chijo. If everyone's mouths are open then they come forward to save those drunk stars.
I feel that such stars who are trying to spoil the culture and youth of the country by presenting wrong examples in front of our youth should boycott such stars. Bollywood's Druggs Connection This was an open secret which has come to the country today through the Sushant case and NCB .... which brought the gutter inside Bollywood in front of everyone.
By checking this blog, I want to tell the people of the country that instead of spending 200 rupees to watch movies of such drunk stars, it would be better to feed a poor person with that money. Because the money that we spend on its films, all these drunk stars are drug addicts with our own money and I think it is very unfortunate. Today, we have to decide whether we want to make our role models like Akshay Kumar a social activist and Disciplined superstars or such stars who kill 2 people sleeping on the pavement in the night. A hero is one who is a hero even in real life and inspires the youth of our country.
Now the time has come to choose the right hero and right role model… and it is necessary not only for us but also for the culture of the country….
http://moviespoliticsreview.blogspot.com
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
Srk🤘
जवाब देंहटाएंTrueeeeeee👍👌
जवाब देंहटाएं