Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Information of Congress

  Written by-Mady Wadkar

      काँग्रेस हमारे भारत देश कि सबसे पुरानी पार्टी है. जिसका देश कि आजादी मे बहोत बडा योगदान रहा है. आज हम इस ब्लॉग मे उसी कॉग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे मे बात करेंगे. 

     सन 1885 मे मुंबई के गोकुळदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज मे काँग्रेस कि निव रखी गयी थी. एक रिटायर्ड अंग्रेज अफसर एलन ह्यूम ने ये सभा बुलायी थी. जिसमे काँग्रेस बनी और काँग्रेस के पहले अध्यक्ष बने वोमेश चंद्र बैनर्जी. काँग्रेस एक ऐसी पार्टी बनी  जिसने हमारे देश को गुलामी के बेडियों मे जखडे भी देखा और देश को आजादी मे खुली साँस लेते हुए भी देखा. बहोत सारे लोग ये समझते थे कि काँग्रेस अंग्रेजों के छत्र तले बनी पार्टी है जो अंग्रेजों कि मददगार कि रूप मे कार्य करती है. पर बाद मे महात्मा गांधी जी के आँधी ने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश को स्वतंत्रता दिलायी थी.



     भारत के आजाद होने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव मे तकरीबन 45 फिसदी जनता ने काँग्रेस पर मुहर लागते हुए संसद कि 364 सीटे काँग्रेस के नाम कर दी. आजाद भारत के पहले पंतप्रधान पंडित जवाहरलाल नेगरु बने थे. उसके बाद 1957 मे काँग्रेस और भी जादा मजबूत होते हुए अगले लोकसभा चुनाव मे काँग्रेस ने 371 सीटे अपने नाम कर ली थी.  काँग्रेस जनता कि पहली पसंद बन चुकी थी और ये लोगों कि काँगेस के प्रति के विश्वास को दिखा रहा था. नेहरू जी के 1964 मे गुजर जाने के बाद देश कि कमान लाल बहादूर शास्त्री के हाथों मे सौंपी गयी और वो पंतप्रधान बने. पर ये कमान उनके हाथों मे जादा समय तक टिक नहीं पायी. क्योंकी 1966 मे ताशकेंत मे उनकी अचानक मौत हो गयी. जो एक राज ही बनकर रह गयी. बाद मे उन्ही कि कार्यकाल मे विदेश मंत्री रही इंदिरा गांधी ने आगे बढकर कमान अपने हाथों मे ले ली. इसी के चलते मोरारजी देसाई को भी काँग्रेस मे दरकिनार कर दिया गया था. 



      और फिर देश को इंदिरा गांधी के रूप मे पहली बार महिला पंतप्रधान मिला. इंदिरा गांधी के कार्यकाल मे बहोत सारी चीजे ऐसी हुई जिन्हें आज भी इतिहास मे याद किया जाता है. चाहे वो इमर्जन्सी को लागाना हो या पाकिस्तान के दो टुकडे करके बांगलादेश बनाना हो. 1971 के युद्ध मे पाकिस्तान को धूल चटाने वाली इंदिरा गांधी के उपर 1975 मे भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये और फिर इलाहाबाद हाय कोर्ट ने इसे सही मानकर इंदिरा गांधी को कुर्सी छोडने का और अगले 6 साल तक चुनाव ना लंडने का आदेश दे दिया. पर इससे बचने के लिए इंदिरा गांधी ने इमर्जंसी का रास्ता निकाल लिया.  25 जून 1975 को पुरे देश मे इमर्जंसी लगायीं गयी. साथ ही इतिहास के पन्नो मे काला इतिहास भी जुड गया. जुल्मो सितम का दौर लिखा गया. कहते है इस इमर्जंसी मे इंदिरा गांधी के साथ उनके बेटे संजय गांधी का अहम रोल था. 

     देश मे इमर्जंसी लगान के बाद इंदिरा गांधी कि तानाशाही से परेशान जनता ने इंदिरा गांधी को नकारते हुए देश कि सत्ता से दूर रखा. बाद मे फिर से इंदिरा गांधी ने सत्ता मे वापसी कि. सिख समाज और इंदिरा गांधी के बीच चल रही तनातनी के बीच 31अक्तूबर 1984 मे इंदिरा गांधी कि हत्या उन्ही के सिख बॉडी गार्ड के हाथों से कि गयी. इंदिरा गांधी के इस तरह कि मौत से जुडी जनता कि भावनाओं का काँग्रेस को अगले लोकसभा चुनाव भारी फायदा मिला और पार्टी भारी बहुमत से सत्ता पे काबीज हो गयी. देश कि कमान इंदिरा गांधी के बेटे और काँग्रेस पार्टी के युवा नेता राजीव गांधी के हाथों मे थी. इस युवा पंतप्रधान के नेतृत्व से पार्टी संभल ही रही थी के एक और दुःखद घटना घटी जिसमे राजीव गांधी कि हत्या हो गयी. 21 मइ 1991 को एक सभा को संबोधित करते समय एक महिला  जिसने सुसाईड बॉम्ब पहना था उसके द्वारा राजीव गांधी कि हत्या कि गयी. 

      उसके बाद राजीव गांधी कि पत्नी सोनिया गाधी ने राजनीती मे प्रवेश करते हुए अगले 20 सालो तक पार्टी कि कमान संभाली.  उनके बाद ये जिम्मेदारी उनके बेटे राहुल गांधी को दी गयी. काँग्रेस पर हमेशा से ही परिवारवाद का आरोप लगता आया है. सभी लोग और विरोधी पार्टीया हमेशा ये कहती है के काँग्रेस पार्टी को सिर्फ गांधी परिवार चलाता है और ये सही भी दिखाई देता है. पर ये भी सच है के देश को बनाने मे काँग्रेस का योगदान भी बहोत बडा है.  

      दोस्तो तो ये था काँग्रेस का इतिहास. मुझे लगता है कि काँग्रेस पार्टी अगर खुद को लोकतांत्रिक पार्टी बताती है तो काँग्रेस को परिवारवाद से बाहर निकलकर पार्टी के युवा और प्रशस्त नेताओं को मौका देना चाहिये. आप क्या सोचते है इस बारे मे आप हमे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें. 


जय हिंद... जय भारत 


English Translation 

     Congress is the oldest party in our India.  Which has contributed a lot to the independence of the country.  Today we will talk about the history of the same Congress party in this blog.

      In 1885, the Congress was set up in Gokuldas Tejpal Sanskrit College, Mumbai.  This meeting was called by Alan Hume, a retired English officer.  In which the Congress became and Yogesh Chandra Banerjee became the first President of the Congress.  The Congress formed a party that saw our country wounds in the slaves of slavery and also saw the country breathing freely in freedom.  A lot of people understood that the Congress is a party formed under the umbrella of the British, which works as a help to the British.  But later, the wind of Mahatma Gandhi gave freedom to the country by driving the British away from the country.



      In the first Lok Sabha election held after the independence of India, about 45 percent of the people signed the Congress and nominated 364 seats of the Congress.  Jawaharlal Negru became the first patriarch of independent India.  After that, in 1957, the Congress became even more strong and in the next Lok Sabha elections, the Congress had won 371 seats in its name.  The Congress had become the first choice of the people and it was showing the confidence of the people towards the Congress.  After Nehruji passed away in 1964, the command of the country was handed over to Lal Bahadur Shastri and he became the patriarch.  But this command did not last long in his hands.  Because he died suddenly in Tashkent in 1966.  Which remained as a secret.  Later, during her tenure, External Affairs Minister Indira Gandhi went ahead and took command in her own hands.  Due to this, Morarji Desai was also sidelined in the Congress.

      And then the country got the first woman pantheon in the form of Indira Gandhi.  During Indira Gandhi's tenure, a lot of things happened that are still remembered in history.  Whether it is to bring an emergency or to make Bangladesh in two pieces.  Indira Gandhi was accused of corruption in 1975 in the 1971 war, and then the Allahabad High Court ordered it to be correct and to leave the chair to Indira Gandhi and not to contest for the next 6 years.  But to avoid this, Indira Gandhi took the path of emergency.  Emergency was imposed on 25 June 1975 throughout the country.  Also, black history was also added to the pages of history.  The period of julmo sitam was written.  It is said that his son Sanjay Gandhi had an important role with Indira Gandhi in this emergency.

      After the Emergency imposition in the country, the people troubled by the dictatorship of Indira Gandhi kept Indira Gandhi away from power, rejecting Indira Gandhi.  Later again, Indira Gandhi returned to power.  Indira Gandhi was murdered on October 31, 1984, in the hands of her own Sikh body guard, amidst the conflict between the Sikh society and Indira Gandhi.  In the next Lok Sabha elections, the Congress got huge benefit from the sentiments of the people related to the death of Indira Gandhi and the party became in power with an overwhelming majority.  The command of the country was in the hands of Rajiv Gandhi, the son of Indira Gandhi and the young leader of the Congress Party.  Under the leadership of this youthful Panthpradhan, the party was restoring that another sad incident took place in which Rajiv Gandhi was killed.  On 21 May 1991, while addressing a gathering, a woman who wore a suicide bomb killed Rajiv Gandhi.

      After that Rajiv Gandhi's wife Sonia Gandhi entered the politics and took command of the party for the next 20 years.  After that this responsibility was given to his son Rahul Gandhi.  Congress has always been accused of familism.  All the people and the opposing parties always say that the Congress party is run only by the Gandhi family and it also appears correct.  But it is also true that the contribution of the Congress in making the country is huge.

       riends, this was the history of Congress.  I think that if the Congress Party calls itself a democratic party, then the Congress should get out of dynastic and give a chance to the young and pacified leaders of the party.  What you think about this, you must tell us in the comment box below.



 Jai Hind....Jai Bharat 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020