Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

Mirzapur - Web Series

  Written by-Mady Wadkar     

                

           दोस्तो... हमारे देश मे बहोत ही कम लोग ऐसे होंगे जो मिर्झापूर web series के बारे मे नहीं जानते होंगे. इस series को पुरे भारत देश मे बहोत पसंद किया गया. सभी ने इस series के कन्टेन्ट कि और उसके अंदर के सारे किरदारो के काम कि दिल खोल के तारीफ कि. होनी भी चाहिये... क्यों कि सभी ने बहोत ही अच्छा काम किया है. 
          पर अच्छे कन्टेन्ट के साथ उसमे जिस तरह कि अश्लीलता फैलायी गयी है क्या वो सही है. किरदारो के अच्छे काम  के नाम पर हमारी संस्कृती कि मर्यादा लाँगने वाले अश्लील सीन्स दिखाना क्या सही है.  मिर्झापूर कि तारीफ तो सभी ने कि पर जिस प्रकार हमारी हिंदू संस्कृती को तार तार करने वाले अश्लील सीन्स इस series मे दिखाये गये है क्या उसकी किसी ने निंदा कि. आज मै इस ब्लॉग मे इसी मुद्दे पे बात करुंगा. 
         हम सब ये जानते है कि मिर्झापूर A ग्रेड के अंतर्गत रिलीज कि गयी है. इसका मतलब ये web series 18 साल के उपर के लोगों के लिए बनायी गयी है और इसीलिये इसके अंदर भर भर के गालियों का इस्तेमाल किया गया है. जिस तरह कि स्क्रिप्ट है उसके हिसाब से स्क्रिप्ट के अंदर ऐसी गालिया समझ मे भी आती है. साथ ही फिल्म मे अश्लील सीन्स भी जरुरत से जादा दिखाये गये है. A ग्रेड कि web series है तो उसमे अश्लील सीन्स होना इसमे भी कोई अजीब बात नहीं है  
               


         पर उन अश्लील सीन्स के माध्यम से लोगों को आकर्षित करने के लिए अगर हमारे परिवार के पवित्र रीश्तो को बदनाम करने का प्रयास किया जायेगा तो ये हमे किसी भी हाल मे मान्य नहीं है. हमारे देश मे ससुर और बहू के रिश्ते को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है. जहाँ बहू अपने ससुर को पिता का स्थान देती है तो वही पे ससूर अपनी बहू को बेटी का दर्जा देता है. 
        ऐसे पवित्र रिश्ते के बीच इस तरह के अश्लील सीन्स दिखाना कहा तक ठीक है??  क्या ये हमारे पारिवारिक रीश्तो का अपमान नहीं है??? क्या ये हमारे संस्कृती का अपमान नहीं है?? क्या ये हमारे देश के हर बहू और हर ससूर का अपमान नहीं है?? 
        और इस series मे ससूर का रोल जिसने किया है. उन्हे हम बॉलीवूड मे शाकाल के नाम से जानते है जिन्होने बहोत साल बॉलीवूड मे रहकर बहोत सारी बडी फिल्मे कि है....जिनका  नाम है कुलभूषण खरबंदा. ऐसे सिनियर कलाकार का इस तरह का रोल करना बहोत ही शर्मनाक और निंदाजनक है.  मै सवाल उन लोगों पे  उठाता हू जिन्होने ऐसे सीन्स के रहते इस web series को दिखाने कि परमिशन दे दि. इस तरह के सीन्स दिखाकर हमारे पारिवारिक रीश्तो कि गरिमा को ठेस पहुंचाने का कम करने वाले कन्टेन्ट का बॉयकॉट कर देना चाहिये. फिर चाहे वो web series हो या फिर कोई फिल्म हो.
        अभी इसी web series का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है. ऐसे सीन्स दिखाकर हम हमारे समाज के सामने किस तरह का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहते है. दोस्तो मै ऐसे सीन्स को हमारे पवित्र रीश्तो का और हमारी संस्कृती का अपमान समझता हू और साथ ही ऐसे सीन्स बनाने वाले मेकर्स का और ऐसे सीन्स मे काम करनेवालों कि कडी निंदा करता हू. आप क्या सोचते है आप हमे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.
जय हिंद....जय भारत 

English Translation -
     Friends ... There will be very few people in our country who would not know about the Mirzapur web series.  This series was liked a lot in the country of India.  Everyone praised the content of this series and the work of all the characters inside it.  Should also be… because everyone has done a very good job.
      But with good content, the way pornography is spread in it, is that right?  Is it right to show vulgar scenes that carry the dignity of our culture in the name of good work of characters?  Everyone praised Mirzapur, but did anyone condemn the way the obscene scenes showing our Hindu culture have been shown in this series.  Today I will talk about this issue in this blog.
      We all know that Mirzapur has been released under A grade.  This means that this web series has been made for people above 18 years of age and that is why all the abuses have been used inside it.  According to the way the script is, such insults are also understood inside the script.  Also, pornographic scenes are also shown more than necessary in the film. If there is a web series of A grade, then it is not strange to have pornographic scenes in it.
                 


      But inorder to attract people through those obscene scenes, if we try to discredit our family's sacred rituals, then it is not acceptable to us under any circumstances.  In our country, the relationship between father-in-law and daughter-in-law is considered a sacred relationship.  Where the daughter-in-law gives her father-in-law the place of the father, then the father-in-law gives his daughter-in-law the status of a daughter.
 It is ok to show such vulgar scenes between such a sacred relationship ??  Is this not an insult to our family rituals ???  Is this not an insult to our culture ??  Is this not an insult to every daughter-in-law and every father-in-law of our country?
      And who played the father-in-law in this series.  We know him as Shakal in Bollywood, who has lived in Bollywood for many years and has done a lot of big films…. Whose name is Kulbhushan Kharbanda.  It is shameful and condemnable for a senior artist to do such a role.  I raise the question on those people who gave permission to show this web series during such scenes.  By showing such scenes, we should boycott content that reduces the dignity of our family.  Whether it is a web series or a movie.
      Right now Part 2 of this web series has been released.  By showing such scenes, what kind of example we want to present in front of our society.  Friends, I consider such scenes as an insult to our sacred customs and our culture and also strongly condemn the makers who make such scenes and those who work in such scenes.  What do you think, you must tell us in the comment box below.

Jai Hind.. Jai Bharat

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020