Inspirational Crime And Suspense Story in Hindi

चित्र
  प्रस्तावना  "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसे हर कोई अपनी जिंदगी मे जीता है. "बचपन" एक ऐसा पर्व जिसमे हर किसी के भविष्य की निव रखी जाती है. इसलिये हमारे घर के बच्चों के बचपन का खयाल रखने की प्रमुख जिम्मेदारी उनके माता पिता की होती है. बचपन मे बच्चों के आसपास घटित होने वाली हर घटना का प्रत्यक्षरूप से असर बच्चों के जिंदगी पर पडता रहता है. अगर अच्छी घटनाए घटित हो तो उसका अच्छा असर और अगर बुरी घटनाए घटित हो तो उसका बुरा असर बच्चों के जिंदगी पर पडता दिखाई देता है. इसलिये अपने बच्चों के आसपास घटित हो रही घटना ओंकी जानकारी रखना हर माता पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बन जाती है… साथ ही अपने बच्चों को अच्छे माहोल मे रखने की जिम्मेदारी भी उनके माता पिता की हो जाती है.  बच्चों का अच्छा भविष्य निर्मित करने मे सबसे बडी भुमिका बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों की होती है और अगर इस काम मे माता पिता से चूक हो जाये तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. मैने अपने इस किताब से यही बात समझाने का प्रयास किया है. हम बहोत बार अपने बच्चों की गलतियों को छोटा समझकर नजर अंदा

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020

Written by-Mady Wadkar 

                 


          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गये ऐसे योजना ओंकी बात होगी जिसका सीधे प्रत्यक्ष रूप से फायदा गरीब और मध्यमवर्गीय फॅमिली को होता हो तो उसमे प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम जरूर आयेगा. तो आज हम इस ब्लॉग मे प्रधानमंत्री आवास योजना के मूद्दे पर बात करेंगे. 

          प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे मे सभी जानते तो है पर बहोत सारे लोग ये नहीं जानते के इसका इस्तेमाल कैसे करना है. आज मै आपको इसी बारे मे बताऊंगा.

                


प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश

         प्रधानमंत्री आवास योजना मोदी सरकार कि एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश 2022 तक देश के सभी को पक्का मकान दिलाने मे सहायता करना है. इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 5 करोड घर आवँठीत करने का मुख्य उद्देश है.


प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन उठा सकता है और इस योजना से कितने राशी का लाभ मिलता है? 

         21 साल से 55 साल तक कि कोई भी व्यक्ती आवेदन करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकती है. फिर चाहे वो व्यक्ती भारत देश के किसी भी राज्य मे स्थित हो. प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को मध्य नजर रखते हुए बनायी गयी योजना है. इस योजना से लाभार्थी को 2,67,000 कि सहायता राशी मिल पाती है.


प्रधानमंत्री आवास योजना कि प्रक्रिया क्या है?

        प्रधानमंत्री आवास योजना कि प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ सामान्य शर्ते रखी गयी है., जैसे के 

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपकी वार्षिक कमाई 3 लाख से 6 लाख के बीच मे होनी चाहिये. 

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिये 

इस योजना का लाभ पाने के लिए आप पहले से किसी भारत योजना का लाभ ना ल रहे हो. 

इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास जरुरी कागदपत्र होना जरुरी है जैसे के  

आधारे कार्ड

पॅन कार्ड

मतदान कार्ड

2 पासपोर्ट साईज फोटो

बँक खाते का 3 महिने का बँक स्टेटमेंट  

और सबसे अहम बात के आपके पास सरकारी बँक का खाता होना जरुरी है. घोटाले कि संभावना को टालने के हेतू से और सहायता राशी सीधे लाभार्थी के खाते मे जमा करने के उद्देश से ये जरुरी निर्णय भारत सरकार कि ओर से लिया गया है. 


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे और कहा करते है?

         प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आप किसी भी बँक मे जाकर आवेदन कर सकते है. पर कोशिश करे के आपको आवेदन सरकारी बँक मे ही करना है. साथ ही आपको नया वाला 2020 का फॉर्म भरना है. 


        दोस्तो, आप अभी तक इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ है तो कृपया करके इस प्रक्रिया को जाने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाये. साथ ही आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा कृपया करके मुझे नीचे कंमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें.


जय हिंद...जय भारत 

English Translation 
           Such a scheme made by Prime Minister Narendra Modi will be the only thing that directly benefits the poor and middle class families, then the name of Prime Minister Housing Scheme will definitely come in it.  So today we will talk about the issue of Pradhan Mantri Awas Yojana in this blog.
             

          Everyone knows about the Prime Minister's Housing Scheme, but not many people know how to use it.  Today I will tell you about it.

 Purpose of Pradhan Mantri Awas Yojana

 The Pradhan Mantri Awas Yojana is an ambitious scheme of the Modi government.  The aim of which is to help in providing pucca houses to all of the country by 2022.  The main objective of allocating about 5 crore houses under this scheme.

 Who can avail the Pradhan Mantri Awas Yojana and how much amount is benefited from this scheme?

 Any person from 21 years to 55 years can take benefit of Pradhan Mantri Awas Yojana by applying.  Then whether that person is located in any state of India.  Pradhan Mantri Awas Yojana is a scheme designed to keep the poor and middle class people in the middle.  The beneficiary gets an amount of 2,67,000 from this scheme.

 What is the procedure for Pradhan Mantri Awas Yojana?

 Under the process of Pradhan Mantri Awas Yojana, some general conditions have been kept, such as

 To get the benefit of this scheme, your annual income should be between 3 lakh to 6 lakh.

 To get the benefit of this scheme, you should not have a permanent house

 To get the benefit of this scheme, you are not already taking advantage of any India plan.

 To get the benefit of this scheme, you have to have the necessary papers such as

Aadhar card

 Pan card

 Voting card

 2 passport size photos

 Bank statement for 3 months

 And the most important thing is that you have to have a government bank account.  These important decisions have been taken by the Government of India to avoid the possibility of scams and to deposit the amount of aid directly into the beneficiary's account.

 How do you apply for the Pradhan Mantri Awas Yojana?

           To get the benefit of Pradhan Mantri Awas Yojana, you can apply in any bank.  But try that you have to do it in government bank only.  Also, you have to fill the new 2020 form.

           Friends, you are still not aware of this process, so please go through this process and take advantage of the Pradhan Mantri Awas Yojana.  Also, how did you like my blog, please tell me in the comment box below.

 Jai Hind.....Jai Bharat 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sachin Tendulkar - wikipedia

Akshay Kumar - Bio

आयुष्मान भारत योजना 2020